Advertisement

सिर्फ LG का आदेश मानूंगा: मुकेश मीणा

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच रस्साकशी अब बढ़ने वाली है. एसीबी में एलजी की ओर से ज्वाइंट सीपी नियुक्त गए मुकेश मीणा एसीबी के ऑफिस विकास भवन पहुंच रहे हैं.

मुकेश मीणा को LG ने बनाया था ज्वाइंट CP मुकेश मीणा को LG ने बनाया था ज्वाइंट CP
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच रस्साकशी अब बढ़ने वाली है. एसीबी में एलजी की ओर से ज्वाइंट सीपी नियुक्त गए मुकेश मीणा एसीबी के ऑफिस विकास भवन पहुंच रहे हैं. मीणा ने एसीबी के अधिकारियों से विस्तार से बैठक ली है. सूत्रों के मुताबिक मीणा उपराज्यपाल का आदेश मानेंगे. उनका कहना है कि विजिलेंस की बात का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के साथ खुलकर दो-दो हाथ करने का मन बना चुकी केजरीवाल सरकार ने मुकेश मीणा को एसीबी में ज्वाइंट सीपी पद भार संभालने से रोक दिया है. मीणा की नियुक्ति उपराज्यपाल नजीब जंग ने की थी.

केजरीवाल सरकार ने मुकेश मीणा को चिट्ठी लिखकर इस बारे में जानकारी दी है. चिट्ठी में कहा गया है कि एसीबी में ज्वाइंट सीपी का कोई पोस्ट नहीं है.

इसके साथ ही विजिलेंस सचिव ने भी मीणा को पत्र लिखकर इस तरह के किसी पोस्ट से इनकार किया है. इन सब परिस्थितियों में अब मुकेश मीणा एसीबी में ज्वाइंट सीपी के पद पर ज्वाइन नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement