
पराली जलाने के कारण देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों की आबोहवा जहरीली हो गई है. सबसे बुरा हाल हरियाणा का है. जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 अंक तक पहुंच गया है.
हरियाणा के करनाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 अंक तक पहुंच गया , यानि यहां स्थिति बहुत बुरी है. इसके अलावा पानीपत में यह आंकड़ा 337 अंक तक पहुंच चुका है. इसके अलावा यमुना नगर में आंकड़ा 304 पहुंच चुका है. ऐसे में हरियाणा में हवा सबसे ज्यादा खराब हो चुकी है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी एयर क्वालिटी काफी खराब है. मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 अंक तक पहुंच चुका है. लोनी में यही आंकड़ा 302 तो वहीं गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 308 और ग्रेटर नोएडा में 302 अंक तक पहुंच गया.
वहीं दिल्ली में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है. दिल्ली में अभी आंकड़ा 299 अंक पर है, जो सबसे बुरी स्थिति से एक अंक नीचे है. हालांकि आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने की आशंका है.