Advertisement

अगर दिल्ली वापस ले सारे मामले, तो मिलेगा अतिरिक्त पानी: खट्टर

खट्टर ने केजरीवाल को लिखा कि यदि दिल्ली राष्ट्रीय हरित अधिकरण और दिल्ली उच्च न्यायालय से सारे मामले वापस ले लेती है तो उसे 30 जून तक अतिरिक्त 150 क्यूसेक पानी मिलेगा.

हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर (File) हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर (File)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

हरियाणा और नई दिल्ली के बीच चल रहे पानी के विवाद में अब नया मोड़ आया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल को पानी विवाद से जुड़े सभी मामले वापस ले लिये जाने पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए अतिरिक्त पानी का आश्वासन दिया है.

खट्टर ने केजरीवाल को लिखा कि यदि दिल्ली राष्ट्रीय हरित अधिकरण और दिल्ली उच्च न्यायालय से सारे मामले वापस ले लेती है तो उसे 30 जून तक अतिरिक्त 150 क्यूसेक पानी मिलेगा.

Advertisement

केजरीवाल के पत्र का जवाब देते हुए खट्टर ने लिखा है कि जब दिल्ली ने हरियाणा को विभिन्न मुकदमों में घसीटने का फैसला किया तो तब वह उसे मुनक नहर से करीब 1050 क्यूसेक पानी दे रहा था.

उन्होंने कहा कि जल संसाधन सचिव के अनुरोध पर हरियाणा ने मुनक नहर से 150 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने लगा. हमने तय किया है कि यदि एनजीटी और दिल्ली उच्च न्यायालय से सारे मामले वापस ले लिये जाते हैं तो यह अतिरिक्त पानी 30 जून, 2018 तक प्रदान किया जाए.

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में दिल्ली सरकार ने पानी की समस्या पर एनजीटी का दरवाजा खटखटाया और हरियाणा पर आरोप लगाया कि यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर कई गुणा बढ़ गया है. इसकी वजह से दिल्लीवासियों को पानी देने में जल बोर्ड असमर्थ है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने एनजीटी में ये भी कहा कि राज्य के अधिकारी ने पहले बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने की कोशिश कि, लेकिन जब हल नहीं निकला तो एनजीटी में याचिका दाखिल की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement