Advertisement

दिल्ली: चिकनगुनिया से 5 लोगों की मौत के बाद, अस्पतालों के दौरे पर सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन मंगलवार की शाम 5 बजकर 15 बजे गोवा से लौटे और 5 बजकर 35 मिनट पर स्वास्थ्य मंत्री मीडिया से रूबरू हुए. दिल्ली सरकार के अस्पतालों की बदहाली पर सवाल पूछे जाने पर मंत्रीजी ने कहा कि दिल्ली की जनता एलजी और मोदी के भरोसे है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली की जनता को एक मंत्री के भरोसे छोड़कर चले गई. वो भी ऐसे वक्त पर जब राजधानी जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया के अटैक में है. ये वही सरकार है जो दिल्लीवालों का साथ न छोड़ने का दावा किया करती थी, लेकिन मुसीबत सर पे है और सब नदारद हैं. चिकनगुनिया से मौत की खबर ने केजरीवाल सरकार और उनके स्वास्थ्य मंत्री की नींद खोल दी.

Advertisement

सत्येंद्र जैन मंगलवार की शाम 5 बजकर 15 बजे गोवा से लौटे और 5 बजकर 35 मिनट पर स्वास्थ्य मंत्री मीडिया से रूबरू हुए. दिल्ली सरकार के अस्पतालों की बदहाली पर सवाल पूछे जाने पर मंत्रीजी ने कहा कि दिल्ली की जनता एलजी और मोदी के भरोसे है. हालांकि सत्येंद्र जैन ने गोवा से लौटते ही अस्पतालों के दौरे शुरू कर दिए.

स्वास्थ्य मंत्री का 10 सरकारी अस्पतालों में हवाई दौरा

1. अरुणा आसिफ अली अस्पताल में 6 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे, मरीजों से बात की.

2. हेगड़ेवार अस्पताल पहुंचे 7 बजे, डेंगू क्लीनिक और वार्ड का दौरा किया.

3. इलाके के विधायक के साथ करीब 8 बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे.

4. स्वास्थ्य मंत्री करीब 9 बजे गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे.

5. रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर जग प्रवेशचंद अस्पताल का दौरा किया.

Advertisement

6. बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे रात 10:30 बजे.

7. बाबा भीमराव आंबेडकर अस्पताल का दौरा रात 11 बजे पहुंचे.

8. भगवान महावीर अस्पताल का दौरा रात 11 बजकर 30 मिनट पर किया.

9. आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल पहुंचे रात 12 बजे.

10. सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल का दौरा बुधवार देर रात 12 बजकर 15 मिनट पर किया.

सत्येंद्र जैन ने करीब 6 घंटे में दिल्ली के 10 अलग अलग इलाकों में पहुंचकर सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री जी एक बेड पर 2 मरीजों को देखकर नजरअंदाज करते रहे तो खाली बेड की तस्वीरें खिंचवाई. सत्येंद्र जैन ने मरीजों और उनके परिजनों से बात भी की और उन्हें भरोसा दिया कि कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. हेगड़ेवार अस्पताल में मंत्री को देख कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर भी पहुंच गए.

अस्पताल के डेंगू वार्ड में मंत्री जी ने मरीजों को आधे घंटों में नींबू की शिकंजी पीने की सलाह दी. मरीजों से दिक्कतों के बारे में पूछते रहे है और समझाते रहे कि डेंगू और चिकनगुनिया में अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं है. अस्पताल में भर्ती मरीज, मंत्री जी के साथ डॉक्टर की भीड़ देखकर हैरान हो गए तो सत्येंद्र जैन ने खुद अपना परिचय भी दिया कि मैं दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री हूं. हर अस्पताल से विदा होते वक़्त डॉक्टर को आदेश भी दिए कि डेंगू वार्ड में आने वाले हर मरीज को ORS का खोल जरूर पिलाया जाए.

Advertisement

दिल्ली सरकार भी मान रही है कि स्थिति गंभीर है लेकिन महामारी जैसे हालात नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिए हैं कि निगम के तीनों कमिश्नर को बुलाकर बैठक करें. मंत्री जी से जब डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और इंतजाम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम चाहती है कि दिल्ली में मच्छर फैले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement