Advertisement

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने ई रिक्‍शा पर 14 अगस्‍त तक लगाई रोक

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने ई-रिक्‍शा पर 14 अगस्‍त तक रोक लगाई दी है. 14 अगस्‍त को ही मामले की अगली सुनवाई होने जा रही है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने ई रिक्‍शा पर 14 अगस्‍त तक रोक लगा दी है. 14 अगस्‍त को ही मामले की अगली सुनवाई होने जा रही है.

हाईकोर्ट ने टिप्‍प्‍णी की कि ई रिक्‍शा आम लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है. ई रिक्‍शा की वजह से एक बच्‍चे की मौत हो जाने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया है.

Advertisement

इससे पहले, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्‍वासन दिया था कि ई रिक्‍शा को हर तरह से वैध बनाए जाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. जाहिर है कि हाईकोर्ट के ताजा रुख से ई रिक्‍शा चलाने वालों को झटका लगा है.

गौरतलब है कि दिल्‍ली में चलने वाले ई-रिक्‍शा को सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं पाया गया है. यह मौजूदा परिवहन कानून के दायरे में भी फिट नहीं बैठता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement