Advertisement

CBSE की 10वीं की परीक्षा दोबारा नहीं कराने पर 16 को होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को जस्टिस रेखा पल्ली ने याचिका पर बेहद संक्षिप्त सुनवाई करते हुए कहा कि इस विषय पर चीफ जस्टिस पहले ही सुनवाई कर रही हैं, लिहाजा इस याचिका को भी चीफ जस्टिस के पास भेजना सही है यानी अब सीबीएसई से जुड़ी अशोक अग्रवाल की याचिका के साथ ही इस नई याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई होगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

सीबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक होने के बावजूद दोबारा परीक्षा नहीं कराने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में सीबीएसई के पेपर न कराने के फैसले को चुनौती दी गई और मांग की गई कि परीक्षा फिर से कराई जाए.

दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को जस्टिस रेखा पल्ली ने याचिका पर बेहद संक्षिप्त सुनवाई करते हुए कहा कि इस विषय पर चीफ जस्टिस पहले ही सुनवाई कर रही हैं, लिहाजा इस याचिका को भी चीफ जस्टिस के पास भेजना सही है यानी अब सीबीएसई से जुड़ी अशोक अग्रवाल की याचिका के साथ ही इस नई याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई होगी.

Advertisement

नई याचिका में कोर्ट को बताया गया है कि 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र और 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपरलीक हुआ था, लेकिन सीबीएसई ने केवल अर्थशास्त्र का पेपर दोबारा करने का निर्णय लिया. सीबीएसई गणित का पेपर दोबारा नहीं करवा रही है.

याचिका में बताया गया है कि सीबीएसई ने 3 अप्रैल 2018 को घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 10वीं कक्षा के गणित विषय की दोबारा परीक्षा नहीं होगी. एजीओ सोशल ज्यूरिस्ट ने यह याचिका दायर की है.

एनजीओ के वकील अशोक अग्रवाल ने कोर्ट से सीबीएसई को गणित का पेपर जल्द कराने का आदेश देने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement