Advertisement

फर्जी डिग्री मामले में AAP उम्मीदवार को HC से नोटिस

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र तोमर को गुरुवार को नोटिस जारी किया है. त्रिनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तोमर को यह नोटिस फर्जी कागजात जमा करने के मामले में जारी किया गया है.

जीतेंद्र तोमर की फाइल फोटो जीतेंद्र तोमर की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र तोमर को गुरुवार को नोटिस जारी किया है. त्रिनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तोमर को यह नोटिस फर्जी कागजात जमा करने के मामले में जारी किया गया है.

तोमर पर आरोप है कि उन्होंने फैजाबाद यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री के कागजात जमा किए हैं. कोर्ट ने मामले में यूनिवर्सिटी से भी जवाब मांगा है कि जीतेंद्र तोमर की बीएससी की डिग्री असली है या फर्जी.

Advertisement

गौरतलब है बुधवार को पूर्व 'आप' नेता और वर्तमान बीजेपी नेता अश्वि‍नी उपाध्याय ने भी दावा किया था कि जीतेंद्र तोमर फर्जी डिग्री धारक हैं. उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी से तोमर की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement