Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को दिए आदेश- कूड़ा रहने पर होगी कार्रवाई

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम मामले में आज एमसीडी के दो कमिश्नर कोर्ट में पेश हुए. हालांकि पूर्वी दिल्ली के कमिश्नर विदेश में होने की वजह से आज भी नहीं पेश हो पाए. वे किसी ट्रेनिंग के लिए विदेश गए हुए हैं. कोर्ट दिल्ली में सफाई की स्थिति से बहुत नाराज है और कहती है कि चाहे एमसीडी हो या फिर पीडब्ल्यूडी. सभी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह फेल रहे हैं. निगम की लापरवाही पर होगी कार्रवाई.

दिल्ली हाई कोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम मामले में आज एमसीडी के दो कमिश्नर कोर्ट में पेश हुए. हालांकि पूर्वी दिल्ली के कमिश्नर विदेश में होने की वजह से आज भी नहीं पेश हो पाए. वे किसी ट्रेनिंग के लिए विदेश गए हुए हैं. कोर्ट दिल्ली में सफाई की स्थिति से बहुत नाराज है और कहती है कि चाहे एमसीडी हो या फिर पीडब्ल्यूडी. सभी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह फेल रहे हैं.

कोर्ट ने सवाल किए कि आखिर 21वीं सदी में दिल्ली कहां जा रही है? एक तरफ जहां देश के उद्योग-धंधे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जा रहे हैं. वहीं हम चार दिनों तक कूड़ा भी नहीं उठवा पा रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि आप निगम कर्मचारियों को सफाई के उपकरण तक नही दे पा रही है. वे नंगे हाथों से नालियों से कूड़ा निकालने को मजबूर हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य और जिंदगी के खतरे का तो अंदाजा लगाना ही मुश्किल है.

Advertisement
कोर्ट को दें हलफनामा
कोर्ट का कहना है कि अगर एमसीडी के पास कूड़ा उठवाने के लिये पैसा नही है तो वह हलफनामे देकर कोर्ट को अपनी स्थिति बताएं. निगम तो अपने कर्मचारियों को फंडामेंटल राइट भी देने में नाकामयाब है. एमसीडी लापरवाह और कामचोर लोगों पर कोई कार्रवाई तक नहीं कर रही. काम में कोई पारदर्शिता नहीं है. कूड़ा उठवाने के लिए अधिकारी एसी कमरों में चाय और समोसे के साथ पॉलिसी पर चर्चा करते हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में 4-5 दिन बाद फिर से सुनवाई करेगी. साथ ही दिल्ली मे कूड़ा न उठाए जाने वाली जगहों के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कोड ऑफ कंडक्ट न पालन करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 27 को करेगी. कोर्ट ने अंत में कहा कि वह दिल्ली की साफ-सफाई के लिए अप्रैल माह से आगाह कर रही है. एमसीडी दिल्ली की सड़कों से कूड़े हटवाए ताकि डेंगू व चिकनगुनिया न फैले, लेकिन वे तो कुछ भी करने को तैयार ही नहीं हैं.

Advertisement

कोर्ट निगम से सवाल पूछती है कि क्या उन्हें इस बात का अंदाजा है कि इन बीमारियों के शिकार लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. क्या उन्हें इस बात का अंदाजा है कि कोर्ट का काम सिर्फ कूड़ा हटाने के बजाय लोगों को सफाई के प्रति शिक्षित और जागरुक करना भी है कि वे तमाम बीमारियों से कैसे बचें. कोर्ट ने यह भी कहा कि 27 प्रतिशत सफाई कर्मचरियों की कमी है. मलेरिया विभाग में 90 प्रतिशत तक वैकेंसी खाली है. ऐसे में वे किस तरह काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement