Advertisement

अफसरों की हड़ताल खत्म कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, सोमवार को सुनवाई

याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सोमवार को इस पर सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि अफसरों के हड़ताल करने से काम प्रभावित हो रहा है. जिसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है, हड़ताल को खत्म कराया जाए और ब्यूरोक्रेट्स अपने काम पर वापस आएं.

दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट
वरुण शैलेश/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल के धरने को ख़त्म कराने के लिए लगाई गई याचिका के बाद अब दिल्ली सरकार केआईएएस ऑफिसर्स की हड़ताल को खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप कर दिल्ली सरकार के लिए काम करने वाले अफसरों की हड़ताल को खत्म कराके दिल्ली में कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के निर्देश दे.

Advertisement

इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सोमवार को इस पर सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि अफसरों के हड़ताल करने से काम प्रभावित हो रहा है. जिसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है, हड़ताल को खत्म कराया जाए और ब्यूरोक्रेट्स अपने काम पर वापस आएं.

याचिका में कहा गया है कि चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले के वक्त से ही दिल्ली सरकार के लिए काम करने वाले अफसरों ने सरकार के मंत्रियों के साथ ना सिर्फ मीटिंग करनी बंद कर दी है बल्कि सरकार के कामकाज में पूरी तरह से सहयोग बंद कर दिया है.

यह याचिका उमेश गुप्ता नाम के वकील की तरफ से दायर की गई है. दिलचस्प यह भी है कि 1 दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल के धरने को खत्म कराने के लिए भी दिल्ली के एक वकील ने याचिका दायर की थी. दिल्ली हाईकोर्ट में ऐसे में 18 जून बेहद अहम होगा. क्योंकि एक तरफ हाईकोर्ट ब्यूरोक्रेट्स की हड़ताल को खत्म कराने की याचिका पर सुनवाई करेगा और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धरने से उठाने के लिए लगाई गई याचिका पर.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement