Advertisement

दिल्ली में फिर हिट एंड रनः तेज रफ्तार कार ने शख्स को उड़ाया, मौके पर मौत

दिल्ली में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां तीन दिन पहले एक लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने एक 50 साल के शख्स को उड़ा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद कार चालक वहां से फरार हो गया. कार एक कॉलेज का छात्र चला रहा था.

पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वह जमानत पर छूट गया पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वह जमानत पर छूट गया
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां तीन दिन पहले एक लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने एक 50 साल के शख्स को उड़ा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद कार चालक वहां से फरार हो गया. कार एक कॉलेज का छात्र चला रहा था.

मामला बीती 10 जनवरी का है. दिन में करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार BMW कार खालसा कॉलेज से किरोड़ीमल कालेज की तरफ जा रही थी. तभी कार ने एक 50 वर्षीय शख्स को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वो शख्स कई फिट हवा में उछल गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

उसके बाद आरोपी छात्र उस शख्स की मदद करने की बजाय मौके से भाग निकला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर कुछ चश्मदीदों के बयान लिए. पुलिस ने वहां से गाड़ी के कुछ टुकड़े और सबूत के तौर पर वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली. जिसमे सारी घटना कैद थी.

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को ढूंढ़ निकाला. पुलिस ने छात्र और उसकी बीएमडब्ल्यू कार को बरामद कर लिया. मृतक की पहचान शिवनाथ के तौर पर हुई है, जो अपने घर की तरह जा रहे थे.

पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन आरोपी को तीन दिन बाद शनिवार को जमानत मिल गई. लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है, जब रफ्तार के कहर ने किसी की जान ली हो. दिल्ली में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement