Advertisement

दिल्ली में हनीट्रैपः डॉक्टर से लाखों की ठगी, महिला समेत 3 विदेशी गिरफ्तार

क्या आप फेसबुक पर अनजान लोगों से बात करते हैं, क्या आप उनसे दोस्ती बढ़ा रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आप भी होशियार हो जाएं. क्योंकि कुछ शातिर ठग आपको हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपये का चूना लगा सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने फेसबुक के जरिए पहले एक डॉक्टर को जाल में फंसाया और फिर उसे लाखों का चूना लगा दिया.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

क्या आप फेसबुक पर अनजान लोगों से बात करते हैं, क्या आप उनसे दोस्ती बढ़ा रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आप भी होशियार हो जाएं. क्योंकि कुछ शातिर ठग आपको हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपये का चूना लगा सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने फेसबुक के जरिए पहले एक डॉक्टर को जाल में फंसाया और फिर उसे लाखों का चूना लगा दिया.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके शातिर सदस्य पहले फेसबुक के जरिये लोगों से दोस्ती करते हैं और बाद में गैंग की एक महिला की मदद से उनसे लाखों रुपये की ठगी को अंजाम देते हैं. पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. ये तीनों अफ्रीकी मूल के नागरिक हैं.

पुलिस के मुताबिक पिछले 3 महीनों से ये तीनों आरोपी दिल्ली के सफदरजंग इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे. इसी बीच शाहदरा पुलिस को एक डॉक्टर ने हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत मिली. पुलिस मामले की छानबीन शुरू की. मामला खुल गया और पुलिस ने एक महिला समेत 3 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आरोपी महिला ने सेंड्रा केज नाम से फेसबुक पर अकाउंट बना रखा है. उसने दिल्ली के एक डॉक्टर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. दिल्ली के डॉक्टर ने महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. डॉक्टर और महिला के बीच फेसबुक के जरिये बातचीत शुरू हो गई. अपनी फेक आईडी के जरिए आरोपी अफ्रीकी महिला ने दिल्ली के डॉक्टर की सारी जानकारी जुटा ली.

बस यहीं से शुरू हुआ हनी ट्रैप का खेल. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अफ्रीकी मूल की महिला ने दिल्ली के डॉक्टर को बताया कि वह दिल्ली आ रही है और डॉक्टर से मिलना चाहती है. उसके बाद आरोपी महिला ने कहानी गढ़ी और इसके बाद डॉक्टर उसके जाल में फंसता चला गया. और इसी के चलते उसने लाखों रूपये गवा दिए.

जब डॉक्टर को महिला पर शक हुआ, तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने जांच और कार्रवाई के दौरान आरोपी महिला और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप बरामद किए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले भी कितने लोग इस गिरोह का शिकार बने हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement