Advertisement

राजधानी में ऑनर किलिंग की कोशिश, युवती के पति पर जानलेवा हमला

देश की राजधानी दिल्ली में ऑनर किलिंग की कोशिश का एक मामला सामने आया है. 7 साल के रिलेशनशिप के बाद एक प्रेमी जोड़े ने शादी की. फिर लड़की ने परिजनों के बढ़ते दबाव के बाद अपने पति से अलग होने का फैसला कर लिया. तीन दिन पहले दोनों ने एक-दूसरे से बात करना क्या शुरू किया, लड़की के परिजनों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया.

इलाज के दौरान आशीष इलाज के दौरान आशीष
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में ऑनर किलिंग की कोशिश का एक मामला सामने आया है. 7 साल के रिलेशनशिप के बाद एक प्रेमी जोड़े ने शादी की. फिर लड़की ने परिजनों के बढ़ते दबाव के बाद अपने पति से अलग होने का फैसला कर लिया. तीन दिन पहले दोनों ने एक-दूसरे से बात करना क्या शुरू किया, लड़की के परिजनों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement

ऑनर किलिंग की कोशिश का यह मामला रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके का है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले आशीष को हरियाणा की सुमन (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया. देखते ही देखते दोनों के रिलेशनशिप को 7 साल बीत गए.

दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन सुमन के परिजनों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया. हालांकि काफी मान-मनौव्वल के बाद दोनों की शादी तो हो गई लेकिन आशीष के उसके ससुराल वालों से संबंध कभी अच्छे नहीं रहे.

सुमन के परिजन लगातार उसे परेशान कर उस पर तलाक लेने का दबाव डालते रहे. सुमन भी टूट चुकी थी और फिर एक दिन उसने आशीष से तलाक लेने का मन बना लिया और तलाक की अर्जी फाइल कर दी. तीन दिन पहले दोनों की बातचीत हुई.

Advertisement

दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते थे. जैसे ही सुमन के घरवालों को इसकी भनक लगी, उन्होंने आशीष को जान से मारने की योजना बना डाली. इसी के तहत सोमवार को उन्होंने मौका मिलते ही आशीष पर जानलेवा हमला कर दिया.

प्रशांत विहार थाना पुलिस ने आशीष के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है. इस हमले के बाद से आशीष का परिवार बेहद डरा हुआ है. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement