Advertisement

कोरोना वायरस: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में बना आइसोलेशन सेंटर, महिलाओं ने किया हंगामा

सभी महिलाएं गेट पर धरना देते हुए शनिवार देर रात से बैठ गईं. हालत यह हो गई कि रुक-रुक कर पुलिस और इन परिवारों के बीच बहस देखी गई. इन सबके बीच ट्रेनिंग सेंटर के अंदर आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम जारी है. 2 ट्रकों में भर कर वार्ड के लिए बेड लाए गए हैं.

ट्रेनिंग स्कूल के बाहर प्रदर्शन करतीं महिलाएं (फोटो-अरविंद ओझा) ट्रेनिंग स्कूल के बाहर प्रदर्शन करतीं महिलाएं (फोटो-अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

  • पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेज आइसोलेशन सेंटर बनाए
  • आइसोलेशन सेंटर बनाने के विरोध में उतरी हैं महिलाएं

दिल्ली के द्वारका में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के बाहर रविवार को हंगामा हो गया. दरअसल कोरोना वायरस को लेकर महिलाओं ने यहां ऐसा प्रदर्शन किया कि पुलिस भी परेशानी में आ गई. महिलाओं को यहां से हटाने के लिए पुलिस को बात विचार कर बीच का रास्ता निकालना पड़ा. महिलाओं की नाराजगी इस बात को लेकर है कि सेंटर से पुलिसकर्मियों को हटाकर यहां कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर क्यों बनाया गया है.

Advertisement

बता दें, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-9 में बने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग कर रहे सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी भेजकर इसे कोरोना से निपटने के लिए आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है. हालांकि अभी यहां कोई मरीज नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में रहे करीब 122 परिवारों ने आइसोलेशन सेंटर खोले जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालात ये हो गए कि पुलिसवालों के परिवारों को समझाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. बाद में बात विचार कर मामला शांत कराया गया. सेंटर पर विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाएं पुलिसकर्मियों की पत्नी, बहन, बेटियां और पुलिस परिवारों से जुड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: विदेश से लौटी महिला कोरोना टेस्ट कराने गई, डॉक्टर बोले- सीरियस होने पर आना

सभी महिलाएं गेट पर धरना देते हुए शनिवार देर रात से बैठ गईं. हालत यह हो गई कि रुक-रुक कर पुलिस और इन परिवारों के बीच बहस देखी गई. इन सबके बीच ट्रेनिंग सेंटर के अंदर आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम जारी है. 2 ट्रकों में भर कर वार्ड के लिए बेड लाए गए हैं. इससे पहले एक और प्रदर्शन की घटना द्वारका के सेक्टर-16बी में सामने आई थी. यहां स्वास्थ्य विभाग के सरकारी फ्लैट्स में कोरोना सेंटर बनाया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद नौबत ये आई कि भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. वहां के लोगों का कहना था कि कोरोना सेंटर आबादी से कहीं दूर बनाया जाए नहीं तो उनमें भी संक्रमण फैल सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गोवा में बंद हुए स्कूल, कसीनो-नाइट क्लब, लोगों ने कैंसिल की यात्रा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement