Advertisement

दिल्लीः एक शख्स की ईंट मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

दिल्ली में सरेआम एक शख्स की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई. मगर लोग तमाशादेखते रहे. किसी ने भी पीड़ित की मदद नहीं की. हत्या की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हमला करने वालों की संख्या 3 बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

दिल्ली में सरेआम एक शख्स की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई. मगर लोग तमाशा देखते रहे. किसी ने भी पीड़ित की मदद नहीं की. हत्या की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हमला करने वालों की संख्या 3 बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वारदात पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके की है. जहां रहने वाला 45 वर्षीय शख्स मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे खाना खाकर घर के बाहर घूमने के लिए निकला था. वहीं गली में मोहल्ले के तीन लड़कों ने उस शख्स को कुछ कह दिया. जिस पर उनमें झगड़ा होने लगा.

Advertisement

इसी दौरान एक आरोपी युवक ने ईंट उठाकर उस व्यक्ति के सिर पर हमला कर दिया. हमला इतना ताकतवर था कि वह शख्स वहीं गली गिर गया. ये सबकुछ लोगों के सामने होता रहा. लेकिन किसी ने उस शख्स की मदद नहीं की. बल्कि कुछ लोग वहां खड़े होकर वीडियो बनाते रहे.

वारदात के बाद भी किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. काफी देर बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन लड़के पहले उस शख्स की पिटाई करते हैं और फिर एक लड़का ईंट उठाकर उसके चेहरा पर मार देता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement