Advertisement

अवैध संबंधों के शक में किया था पत्नी और बच्चे का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला और उसके मासूम बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके पति ने की थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • ,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला और उसके मासूम बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके पति ने की थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में की गई है. जो मृतका का पति है. सूत्रों की मानें तो आरोपी को अपनी पत्नी की हत्या का कोई पछतावा नहीं है. उसने नशे की हालत में अपनी पति और 15 महीने के बेटे को मौत के घाट उतारा था. डबल मर्डर के बाद से ही आरोपी फरार था. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी.

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर चल रहा था. जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मासूम बेटे की हत्या के पीछे का कारण बताते हुए उसने कहा कि उसे शक था कि वो उसका बेटा नहीं था इसलिए अपने तीन बेटों में से सिर्फ उसी की हत्या की.

आरोपी के मुताबिक दोनों हत्याओं के बाद वो खुद भी सुसाइड करना चाहता था लेकिन इससे पहले उसे पुलिस ने धर दबोचा. अब पुलिस उस हथियार की तलाश कर रही है, जिससे उसने दोनों कत्ल किए थे. पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस दोहरे हत्याकांड की प्लानिंग हफ्ते में की थी.

नार्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी असलम खान ने बताया कि मंगलवार की सुबह जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक में आरोपी ने अपने डेढ़ साल के बेटे और अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी. तभी से उसकी तलाश की जा रही थी. आरोपी को अब कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement