Advertisement

12 दिन के बच्चे को मामी ने किया किडनैप, 8 माह पहले बनाया था प्लान

फिरदौस को जैसे ही पता चला कि उसकी ननद गर्भवती है उसने अपनी सूनी गोद भरने के लिए 8 महीने पहले ही अपहरण की साजिश रच ली थी.

बच्चे का अपहरण करने वाली उसकी मामी ही निकली बच्चे का अपहरण करने वाली उसकी मामी ही निकली
हिमांशु मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

राजधानी दिल्ली में 12 माह के एक बच्चे के अपहरण का सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे को किडनैप करने वाली महिला और कोई नहीं बल्कि बच्चे की सगी मामी निकली. पुलिस ने किडनैप बच्चे को बरामद कर लिया है और उसके असली माता-पिता को लौटा दिया है.

मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, अपहृत बच्चे की मां की भाभी फिरदौस की गोद सूनी थी. फिरदौस को जैसे ही पता चला कि उसकी ननद गर्भवती है उसने अपनी सूनी गोद भरने के लिए 8 महीने पहले ही अपहरण की साजिश रच ली थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 12 दिसम्बर की सुबह पुलिस को शिकायत मिली की 12 दिन के मासूम बच्चे का घर के अंदर से अपहरण हो गया है. बच्चे के पिता राजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि दोपहर के वक्त जब मां सो रही थी तो उसके बगल से बच्चे को गायब कर दिया गया.

बच्चे की मां जब सोकर उठी तो उसे बच्चा नहीं मिला. उसने घरवालों को बताया. बहुत ढूंढने और आस-पड़ोस में पूछताछ करने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो राजा ने तुरंत पुलिस को फोन पर जानकारी दी. पुलिस को मौके पर पहुंचते ही शक हो गया कि बच्चे को किसी घरवाले ने ही गायब किया है.

पुलिस हालांकि यह पता करने की भी कोशिश कर रही थी किडनैपिंग बच्चे को बेचने के लिए किया गया है या फिर फिरौती के लिए . पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. घरवालों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई. कॉल डीटेल भी खंगाला गया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि राजा के पत्नी की भाभी फिरदौस और उसकी बहन सोफिया 12 दिसंबर के बाद से अपने घर से गायब हैं. पुलिस ने जब उनके बारे में पता किया तो पता चला कि दोनों बिजनौर में अपने मायके में हैं और फिरदौस ने एक बच्चे को जन्म दिया है.

पुलिस ने जब राजा से इस बारे में पूछा तो उसने फिरदौस के गर्भवती होने की जानकारी होने से इनकार कर दिया. बस तुरंत पुलिस की टीम बिजनौर पहुंची तो उसे वहां फिरदौस, सोफिया और राजा का 12 दिन का बेटा भी मिल गया.

फिरदौस ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे बहुत दिनों से कोई बच्चा नहीं हो रहा था. जब उसे पता लगा कि राजा पिता बनने वाला है तो उसने उसी वक्त साजिश रच ली कि वो बच्चे को चुरा लेगी. उसने अपनी बहन सोफिया को साथ लिया और अपने पति से बात करके ससुराल में सबको बता दिया कि वह गर्भवती है. फिर मौका मिलते ही बच्चा चोरी कर घर भाग गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement