Advertisement

दिल्ली पुलिस, MCD, रेलवे पी गए जल बोर्ड के करोड़ों रुपये का पानी

आरटीआई के मुताबिक नॉर्थ एमसीडी अब तक पर कुल 1283 करोड़ रूपए का पानी डकार चुकी है, जिसमें से 231 करोड़ रुपये साल 2017 से 2018 के हैं. इनमें से नॉर्थ एमसीडी ने फिलहाल 20 करोड़ रुपये ही चुकता किये हैं. यानी 1263 करोड़ अभी भी जल बोर्ड पर बकाया हैं. 

जल बोर्ड का दफ्तर जल बोर्ड का दफ्तर
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

एक तरफ दिल्लीवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और लोग बढ़े हुए बिल से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड कई सरकारी महकमों को रेवड़ियां बांटने में लगा है. आरटीआई से मिली जनकारी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड के करोड़ों रुपये दिल्ली नगर निगम, केंद्र सरकार और बिजली विभाग पर बकाया है. इसे अभी तक दिल्ली जल बोर्ड को वापस नहीं किया गया है.  

Advertisement

आरटीआई के मुताबिक नॉर्थ एमसीडी अब तक पर कुल 1283 करोड़ रूपए का पानी डकार चुकी है, जिसमें से 231 करोड़ रुपये साल 2017 से 2018 के हैं. इनमें से नॉर्थ एमसीडी ने फिलहाल 20 करोड़ रुपये ही चुकता किये हैं. यानी 1263 करोड़ अभी भी जल बोर्ड पर बकाया हैं.  

यही नहीं दिल्ली पुलिस का भी दिल्ली जल बोर्ड पर छोटा मोटा बकाया नहीं है. दिल्ली पुलिस भी 334 करोड़ रुपये का पानी पीकर भूल गई है. इसमें से 72 करोड़ रुपये साल 2017 से 2018 का बकाया है और दिल्ली पुलिस ने अब तक 12 करोड़ रुपये ही चुकता किए हैं.  

जल बोर्ड का पानी पीने के मामले में रेलवे सबसे आगे है. रेलवे अब तक दिल्ली जल बोर्ड का 1933 करोड़ रुपये का पानी पी चुका है. इसमें से 333 करोड़ रुपये इस साल के हैं और चौकाने वाली बात ये है कि रेलवे ने इतने बकाया में से सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही चुकता किए है, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर हैं.  

Advertisement

इसके साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट पर 434 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें से जल बोर्ड को सिर्फ 2 करोड़ रुपये ही चुकता किये गए हैं.  

इस मामले पर जब दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन दिनेश मोहनिया से बात की तो उन्होंने बताया कि कई बार इन सभी विभागों को नोटिस जारी करके बकाया राशि को जमा करने के लिए कहा गया है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक करोड़ों रुपये बकाया है.

दिनेश मोहनिया ने ये भी बताया कि कई बार इन विभागों के साथ मीटिंग भी की गई है, ताकि जल बोर्ड के बकाया को वापस लिया जाए, लेकिन एमसीडी हर बार पैसे ना होने का रोना ही रोती रहती है. वहीं इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सत्ताधारी AAP सरकार पर दोष मढ़ते नज़र आये. उनका कहना था कि केजरीवाल सरकार के पास कोई प्लनिंग नहीं है. अगर प्लानिंग हो तो बैठ कर भी मसले का हल निकाला जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement