Advertisement

जामिया हिंसाः पहली कॉल और चौकी में आग... जानिए 8 घंटे में क्या-क्या हुआ

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरे देशभर के शिक्षण संस्थानों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आखिर क्या हुआ था जामिया में उस दिन?

इस हिंसा में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई छात्र भी घायल हुए हैं (फोटो- पीटीआई) इस हिंसा में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई छात्र भी घायल हुए हैं (फोटो- पीटीआई)
पुनीत शर्मा/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

दिल्ली में जामिया हिंसा को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर कई लोग अदालत जा पहुंचे हैं. जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरे देशभर के शिक्षण संस्थानों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आखिर क्या हुआ था जामिया में उस दिन? आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम-

Advertisement

11:15 am - पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि मथुरा रोड पर प्रोटेस्ट होने वाला है. टियर गैस के साथ पुलिस मौके पर रवाना हो गई.

02:10 pm - पुलिस के मुताबिक करीब 3000 प्रदर्शनकारी डंडों के साथ जुटे. पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी.

03:20 pm - पुलिस के मुताबिक करीब 4000 लोग सराय जुलेना की तरफ बढ़े.

03:40 pm - प्रदर्शनकारी माता मंदिर रोड की तरफ रवाना हुए.

04:00 pm - प्रदर्शनकारियों ने गमले और दूसरी चीज सड़क पर रखी. भीड़ का एक बड़ा हिस्सा आश्रम की तरफ रवाना.

04:30 pm - भीड़ ने पब्लिक और पुलिस पर पथराव शुरू किया. पुलिस के मुताबिक कुछ के पास पेट्रोल बम जैसी चीज़ें थी.

04:32 pm - पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने माता मंदिर रोड पर एक बस में आग लगाई.

04:35 pm - भीड़ ने 3 बसों में आग लगाई. एक प्राइवेट वैगन आर कार को जलाया. एक बाइक में आग लगाई. पुलिस पर पथराव शुरू. 6 बसों में तोड़ फोड़ की गई.

Advertisement

04:50 pm - प्रदर्शनकारियों ने आम लोगों पर पथराव जारी रखा. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए और लाठी चार्ज किया.

05:05 pm - भरत नगर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने दो बसों में तोड़ फोड़ की.

05:10 pm - दो प्राइवेट बाइक्स में प्रदर्शनकरियों ने आग लगाई. पुलिस ने टीयर गैस के गोले छोड़े. एक क्यू.आर.टी. और सराय जुलेना इलाके कई वाहन तोड़े गए.

05:30 pm - भीड़ जामिया की तरफ रवाना हो गई.

06:00 pm - प्रदर्शनकारी जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4, 7 और 8 पर जुटे.

07:00 pm - प्रदर्शनकारी जामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में घुस गए. प्रदर्शनकारियों ने वहां पर मौजूद पुलिस पर पथराव किया. एम्बुलेंस तोड़ी. टायर जलाए. पुलिस, प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में जा घुसी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में कई छात्र और प्रदर्शनकारी घायल हुए.

07:30 pm - कब्रिस्तान चौक पर मौजूद पुलिस चौकी में आग लगाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement