Advertisement

केजरीवाल को शाह ने दी चुनौती, कहा- प्रवेश वर्मा से कर लो बहस, तैयार हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीडी ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो दूसरे के कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है.

गृहमंत्री अमित शाह (Photo- PTI) गृहमंत्री अमित शाह (Photo- PTI)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • अमित शाह का सीएम केजरीवाल पर हमला
  • कहा- विज्ञापन देकर लोगों को गुमराह कर रहे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीडी ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो दूसरे के कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि कल एक ऐड देखा जिसमें केजरीवाल ये कह रहे हैं कि हर घर को जल मिलेगा, लेकिन केजरीवाल साहब ये भूल गए कि ये सपना प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को दिखया था.

उन्होंने कहा, 'मैं केजरीवाल साहब से कहूंगा कि जरा वो उसका बजट ही बता दें, कितना बजट इस योजना में खर्च किया जाएगा. केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया, लेकिन आखिर के 3 महीने के अंदर सिर्फ विज्ञापन देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. केजरीवाल चाहें तो हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के साथ कहीं पर भी बहस कर लें, हम तैयार हैं.'

जनता अब बीजेपी को मौका देगी: शाह

शाह ने कहा, 'केजरीवाल साहब ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अपना नाम लगाकर जनता को गुमराह किया. जनता ने आम चुनाव में सातों सांसद बीजेपी से चुना, अब विधानसभा चुनावों में भी दिल्ली की जनता बीजेपी को मौका देगी.'

Advertisement

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने जो दिल्ली के विकास का नक्शा खींचा है, समयबद्ध तरीके से उन कामों को पूरा करने की प्लानिंग भी की गई. विकास के काम करने की नई संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री जी ने रखी है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि 5 साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे 5 साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे 5 साल में उसका भूमि पूजन करती थी और अगले 5 साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी, काम तो होता ही नहीं था.'

शाह ने कहा कि 1984 के सिख दंगों को कोई नहीं भुला सकता है, लेकिन कई सालों से उनके गुनहगारों को बचाया जा रहा था, लेकिन हमारी सरकार आई और हमने तमाम गुनहगारों को जेल में डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement