Advertisement

केजी में पढ़ने वाली बच्ची का बारहवीं के छात्र ने किया यौन शोषण

दिल्ली में फिर एक शर्मसार घटना हुई है. सिविल लाइंस स्थित लुडलो कैसल स्कूल में केजी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में स्कूल में पढ़ने वाले बारहवीं के छात्र मोहम्मद जुबेद को गिरफ्तार कर लिया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

दिल्ली में फिर एक शर्मसार घटना हुई है. सिविल लाइंस स्थित लुडलो कैसल स्कूल में केजी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में स्कूल में पढ़ने वाले बारहवीं के छात्र मोहम्मद जुबेद को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने जुबेद के खिलाफ यौन शोषण व पॉक्सो आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस घटना ने राजधानी के स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शंकराचार्य मार्ग पर लुडलो कैसल स्कूल नंबर- 4 में छोटे बच्चों की क्लास 12.30 बजे और बड़े बच्चों की दोपहर तीन बजे तक चलती है. पीड़ित बच्ची के पिता को उसे स्‍कूल से ले जाने में थोड़ी देर हो गई, जिस कारण वह क्‍लास मेंं ही एक अन्‍य छात्रा के साथ उनका इंतजार करने लगी.

साथ वाली क्लास में 12वीं के ज्यादातर छात्र जब खेलने चले गए, तब जुबेद समेत पांच छात्र क्‍लास में ही रुक गए. बच्ची जब बाथरूम जाने लगी तो अकेला देखकर जुबेद ने उसे अपने पास बुलाया. वह उसे कक्षा में लेकर आया और साथियों से बाहर निकल जाने को कहा. जिसके बाद जुबेद ने दरवाजा बंद कर बच्ची का यौन शोषण किया.

घर जाने के बाद पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई. जिसके बाद बच्ची के परिवार वाले बच्ची को लेकर स्कूल आए और प्रिंसिपल से शिकायत की. पुलिस ने जुबेद को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement