Advertisement

दिल्ली में गोलीबारी, चार लोग घायल

राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर में गोलीबारी की एक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गोली चलने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया. इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

गोली चलने की आवाज़ से लोग दहल गए गोली चलने की आवाज़ से लोग दहल गए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर में गोलीबारी की एक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गोली चलने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया. इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह घटना सोमवार देर रात की है. कृष्णा नगर इलाके के लोग जब सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक पूरा इलाका गोली चलने की आवाज़ से दहल गया. एक बाद एक लगातार गोलीयां चल रही थी. गोली चलने की आवाज़ सुनकर लोग दहल गए.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी भैरो सिंह गुर्जर ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली थी. हम इस घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं. गोलीबारी की इस वारदात में चार लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement