Advertisement

कार चोरी पर LG को चिट्ठी लिखकर खुद फंसे केजरीवाल, मिली नसीहत

उपराज्यपाल ने लिखा कि जब उन्हें गाड़ी चोरी होने की सूचना मिली थी, तभी उन्होंने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए थे. बैजल ने केजरीवाल से कहा कि उनकी गाड़ी कार पार्किंग से 100 मीटर की दूरी पर क्यों खड़ी थी, ना ही उसमें कोई सुरक्षा उपकरण नहीं लगा था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार चोरी होने पर उन्हें ही फटकार लगाई है. पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए बैजल ने केजरीवाल को कहा है कि उन्होंने गाड़ी को पार्किंग एरिया में पार्क नहीं किया था.

उपराज्यपाल ने लिखा कि जब उन्हें गाड़ी चोरी होने की सूचना मिली थी, तभी उन्होंने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए थे. बैजल ने केजरीवाल से कहा कि उनकी गाड़ी कार पार्किंग से 100 मीटर की दूरी पर क्यों खड़ी थी, ना ही उसमें कोई सुरक्षा उपकरण लगा था.

Advertisement

गाड़ी चोरी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने LG को खत लिखा था कि दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. जिसका जवाब देते हुए एलजी ने ये खत लिखा.

उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जागरुकता बढ़ाने में पुलिस की सहायता करेंगे. और दो दिनों के भीतर ही उनकी गाड़ी ढूंढने के लिए उनकी तारीफ करेंगे.

बता दें कि बीते सप्ताह दिल्ली सचिवालय से केजरीवाल की बहुचर्चित नीली वैगनआर चोरी हो गई थी. जिसे 3 दिन बाद गाजियाबाद के मोहननगर से बरामद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement