Advertisement

केजरीवाल और नजीब जंग में एक बार फिर बढ़ी तकरार

उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं. उपराज्यपाल ने संवैधानिक ढांचे और मानक प्रक्रियाओं के तहत दिल्ली के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों को सभी महत्वपूर्ण फाइल उन्हें भेजकर अपना अधिकार जताने का प्रयास किया है.

नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं. उपराज्यपाल ने संवैधानिक ढांचे और मानक प्रक्रियाओं के तहत दिल्ली के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों को सभी महत्वपूर्ण फाइल उन्हें भेजकर अपना अधिकार जताने का प्रयास किया है.

उपराज्यपाल के निर्देश इन खबरों के बीच आए कि केजरीवाल ने अपने मंत्रियों और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि जंग के कार्यालय में फाइल नहीं भेजी जाएं. उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक जंग ने निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश वापस लिए जाएं. उपराज्यपाल ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद् की भूमिका उनका सहयोग करना और उनको सलाह देना है जबकि वह खुद निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं.

Advertisement

सरकार के सूत्रों ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर AAP सरकार और उपराज्यपाल के कार्यालय के बीच तनाव बना हुआ है. बयान में कहा गया है, उपराज्यपाल ने संविधान, जीएनसीटीडी अधिनियम 1991 और कामकाज के नियम 1993 के संगत प्रावधानों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच संबंधों के बारे में सूचित किया है.

इसमें कहा गया है, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद् की भूमिका उपराज्यपाल का सहयोग करना और सलाह देना है जहां उप राज्यपाल खुद से सारे निर्णय करने को अधिकृत हैं और उन सभी फाइलों पर उपराज्यपाल की अंतिम मंजूरी ली जानी चाहिए जो कानून बनने के लिए विधानसभा में आती हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement