Advertisement

दिल्ली: लिव-इन पार्टनर ने की महिला और उसके बेटे की हत्या, फरार

दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में एक महिला समेत एक बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ सलमान नाम के शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी . पुलिस को शक है की हत्या उसी ने की है. हत्या के बाद आरोपी सलमान महिला के जेवर और मोबाइल लेकर फरार है.

aajtak.in
  • ,
  • 01 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में एक महिला समेत एक बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ सलमान नाम के शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी . पुलिस को शक है की हत्या उसी ने की है. हत्या के बाद आरोपी सलमान महिला के जेवर और मोबाइल लेकर फरार है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला दया बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच बसी एक झुग्गी के अंदर का है. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान 25 साल की रुकसाना और उसके पांच साल के बेटे फिरोज के रूप में की है. रुकसाना पिछले कुछ महीने से सलमान नाम के एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी.

डीसीपी नॉर्थ मधुर वर्मा ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई हैं. रुकसाना की बहन फरजाना ने बताया कि रुकसाना का पहले पति से तलाक हो चुका था और वो अपने बेटे के साथ सलमान नाम के युवक के साथ रह रही थी. सलमान फैक्टरी में काम करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement