Advertisement

नजीब जंग ने दिल्ली के LG पद से दिया इस्तीफा, जाएंगे अपने 'पहले प्यार' के पास

दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नजीब जंग जुलाई 2013 को दिल्ली के उप-राज्यपाल नियुक्त किए गए थे.

नजीब जंग नजीब जंग
अमित कुमार दुबे/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नजीब जंग जुलाई 2013 को दिल्ली के उप-राज्यपाल नियुक्त किए गए थे. जंग ने अपना इस्तीफा केंद्र सरकार को भेज दिया है. नजीब जंग ने इस्तीफ के पीछे निजी वजहों का हवाला दिया.

शिक्षा के क्षेत्र में फिर लौटेंगे जंग
नजीब जंग के इस्तीफे को लेकर उप-राज्यपाल कार्यालय ने बयान जारी कर दिया है. बयान में कहा गया है कि नजीब फिर से अपने 'पहले प्यार' शिक्षा के क्षेत्र में लौटेंगे. नजीब जंग अब सिंगापुर या अमेरिका में शिक्षा संस्थानों से जुड़कर अपनी सेवाएं देंगे. गौरतलब है कि उप-राज्यपाल बनने से पहले नजीब जंग जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति थे. करीब साढ़े तीन साल के अपने कार्यकाल में दिल्ली ने उनके कई रूप देखे. कभी दिल्ली सरकार से जंग करते हुए तो कभी शेरो शायरी करते हुए.

Advertisement

पीएम और CM को जंग का शुक्रिया
नजीब ने अपने पद से इस्तीफा देने का बाद सबसे पहले दिल्ली की जनता को धन्यवाद कहा. साथ ही जंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया. जंग के इस्तीफे के तुरंत बाद गृह सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव एम एम कुट्टी से नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात की.

वहीं एलजी के सलाहकार अजय चौधरी से आज तक ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'एलजी ने निजी वजहों से ये फैसला लिया है, वो अब एकेडेमिक्स की तरफ लौटना चाहते हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा विशेष दूत के माध्यम से भेजा है. उनकी पत्नी और बेटियों के अलावा किसी को पता नहीं था'. उन्होंने कहा कि एलजी ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी ये एक आश्चर्य था, क्यों की उन्होंने किसी को नहीं बताया.

Advertisement

कल जंग से मिलेंगे केजरीवाल
इस्तीफे की खबर के बाद केजरीवाल ने जंग से फोन पर बात भी की और उनके इस फैसले के बारे में पूछा. बदले में जंग ने अपने निजी वजहों का हवाला दिया. शुक्रवारो को केजरीवाल नजीब जंग से मुलाकात करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि जंग साहब को भविष्‍य की शुभकामनाएं. कठपुतली की डोर जिसके हाथ में है उन्‍हें भी सद्बुधि दे. जंग साहब के बाद भी जंग जारी रहेगी. जबकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तमाम खट्टे-मीठे अनुभवों के बावजूद कह सकता हूं कि नजीब जंग साहब के साथ हमने मिलकर दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

कांग्रेस का बीजेपी से सवाल
दरअसल सियासत में फैसले कई बार चौंकाते हैं लेकिन नजीब जंग ने उस वक्त अपना पद छोड़ा है जब उनके कार्यकाल का करीब साल भर से ज्यादा का वक्त बचा हुआ था. हालांकि नजीब जंग के इस्तीफे की असली वजह से बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई तो वजह होगी जिस कारण नजीब जंग को इस्तीफा देना पड़ा.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे डॉ. नजीब जंग दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति भी रहे. उसके बाद सरकार ने उन्हें दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया था. लेकिन साहित्यिक और शैक्षणिक मिजाज के डॉ. जंग की उपराज्यपाल की पारी विवादों से भरी रही. दिल्ली सरकार और उनके बीच टकराव का एक लंबा सिलसिला भी चला. अब सारे विवादों को पीछे छोड़ डॉ. नजीब जंग अपने अगले पड़ाव के लिए निकल पड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement