Advertisement

मैजिक पेन से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

10 जून को संजीव कुमार गौतम नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दी कि उनके मोबाइल पर आशीष नाम के एक शख्स ने फ़ोन किया था और खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए लोन देने की बात कही थी. इसके बाद एक युवक उनके घर पहुंचा. उसने कहा कि वो बैंक से आया है और फिर के.वाई.सी. के नाम पर डॉक्यूमेंट और दो बैंकों के 6 चेक भी लिए.

पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक) पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

  • शातिर ठग मैजिक पेन से कराते थे चेक पर साइन
  • कई लोगों को लगाया लाखों का चूना

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मैजिक पेन की मदद से ठगी करता था. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आया बदमाश गैंग का सरगना है. जो खुद एक बेहद शातिर ठग है, वो कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर लोगों को ठगता था. वो आवेदक से मिलने वाले जमानती चेक पर अपने मैजिक पेन से साइन कराता था. फिर चेक पर लिखी रकम को मिटाकर उस पर ज्यादा अमाउंट भर लेता था और अपने किसी एकाउंट में ट्रांसफर करा लेता था.

Advertisement

मामले का खुलासा साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने किया है. दरअसल, 10 जून को संजीव कुमार गौतम नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दी कि उनके मोबाइल पर आशीष नाम के एक शख्स ने फ़ोन किया था और खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए लोन देने की बात कही थी. इसके बाद एक युवक उनके घर पहुंचा. उसने कहा कि वो बैंक से आया है और फिर के.वाई.सी. के नाम पर डॉक्यूमेंट ले लिए और दो बैंकों के 6 चेक भी लिए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

आरोपी ने सभी चेक पर बड़े ही शातिराना अंदाज़ से अपने मैजिक पेन से अमाउंट भरवाया और साथ मे पेयी का नाम भी मैजिक पेन से भरवाया. अगले दिन दोपहर के वक़्त अचानक से पीड़ित का मोबाइल फ़ोन बन्द हो गया. पीड़ित को तुरंत शक हुआ. उसने जब अपना बैंक खाता चेक किया तो उसे पता लगा कि एकाउंट से 7 लाख रुपये गायब हैं. इसके बाद वो फौरन पुलिस के पास पहुंचा और इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने इस दौरान पाया कि पीड़ित संजीव के घर के आस-पास के करीब 150 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस ने उनकी फुटेज चेक की. एक कैमरे की फुटेज में पुलिस को एक कार दिखाई दी. उसी पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये कार मालिक के बारे में पता किया. और इसके बाद ग़ाज़ियाबाद के राजेन्द्र नगर की एक सोसाइटी में दबिश देकर एक आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि ठगी के इस धंधे के बारे में उसे उसके दो जानकारों ने बताया था. उन्हीं के जरिये वो मैजिक पेन से किसी के एकाउंट से पैसे उड़ाना सीखा था. अब पुलिस आरोपी देवेंद्र के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement