Advertisement

दिल्लीः बच्चे को अगवा कर बेचने की फिराक में था रिक्शाचालक, अरेस्ट

दिल्ली में तीन दिन पहले किडनैप हुए एक नाबालिग बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला. एक रिक्शा चालक ने बच्चे का अपहरण किया था. आरोपी बच्चे को बेचने की फिराक में था.

बेचने की नीयत से किया था अगवा बेचने की नीयत से किया था अगवा
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

दिल्ली में तीन दिन पहले किडनैप हुए एक नाबालिग बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला. एक रिक्शा चालक ने बच्चे का अपहरण किया था. आरोपी बच्चे को बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले कि वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता पुलिस ने उसे धर दबोचा.

मामला दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके का है. अगवा किए गए बच्चे की उम्र लगभग 5 साल है. उसका परिवार गुड़गांव का रहने वाला है. बुधवार रात बच्चे का एक रिश्तेदार उसे पंजाबी बाग लेकर आया था. वहां उसने रिक्शा चालक विनोद और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर शराब पी.

Advertisement

कुछ देर बाद विनोद उन दोनों को वहां छोड़कर बच्चा लेकर वहां से फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की. हालांकि तब तक विनोद बच्चे को लेकर बिहार भाग चुका था.

पुलिस टीम बनाकर उसे पकड़ने के लिए बिहार पहुंची, लेकिन विनोद को किसी तरह इस बात की भनक लग गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने परिवार और बच्चे समेत वापस दिल्ली के लिए निकल गया. दिल्ली पहुंचकर जैसे ही आरोपी ट्रेन से उतरा पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पुलिस के मुताबिक, विनोद बच्चे को बेचने की फिराक में था. परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विनोद से पूछताछ चल रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement