Advertisement

शादी के 20 साल बाद सुपारी देकर बीवी ने करवाई पति की हत्या

दिल्ली के रनहोला थाना क्षेत्र में शादी के 20 साल बाद एक बीवी ने सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या करा दी. इस हत्याकांड को आरोपी बीवी के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इसके लिए उसने चार लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने आरोपी बीवी, उसके प्रेमी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के रनहोला थाना क्षेत्र की घटना दिल्ली के रनहोला थाना क्षेत्र की घटना
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

दिल्ली के रनहोला थाना क्षेत्र में शादी के 20 साल बाद एक बीवी ने सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या करा दी. इस हत्याकांड को आरोपी बीवी के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इसके लिए उसने चार लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने आरोपी बीवी, उसके प्रेमी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को रनहोला थाना पुलिस को खेड़ी बड़ा पुल के पास 50 साल के एक शख्स की लाश मिली थी. उसकी पहचान 50 साल के अरुण कुमार शर्मा के तौर पर हुई. वह गुड़गांव की इंटरनेशनल कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर था. जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी सांत्वना की कुछ गतिविधियों पर शक हुआ.

उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपने प्रेमी संदीप और उसके साथियो के साथ मिलकर अरुण की हत्या कबूल कर ली. पुलिस ने कॉल डिटेल और सर्विलांस से मौका-ए-वारदात पर आरोपी पत्नी, प्रेमी और उसके साथियों की मौजूदगी को वेरीफाई भी कर लिया. इस वारदात को 9 नवंबर को अंजाम दिया गया था.

एडीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी महिला और उसका प्रेमी किसी बहाने से अरुण को लेकर खेड़ी बड़ा पुल के पास आए. वहां पहले से ही आरोपी सुभाष और जितेन्द्र अपने टैम्पो के साथ खड़े थे. सभी आरोपियों ने मिलकर पहले अरुण का गला दबाया, उसके बाद उसके उपर ऑटो चढा दिया. इस तरह रौंद कर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement