Advertisement

चुनाव से पहले RWA को लुभाने में लगी एमसीडी

एमसीडी चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं ऐसे में लुभानवी योजनाओं की शुरुआत भी होने लगी है. इस मामले में एमसीडी दिल्ली सरकार से भी आगे निकल गई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अब अपने सभी रजिस्टर्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) को फंड देने का फैसला किया है.

MCD MCD
सबा नाज़/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

एमसीडी चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं ऐसे में लुभानवी योजनाओं की शुरुआत भी होने लगी है. इस मामले में एमसीडी दिल्ली सरकार से भी आगे निकल गई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अब अपने सभी रजिस्टर्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) को फंड देने का फैसला किया है. इसमें आरडब्लूए निर्णय करेगी कि आखिर उनके मोहल्ले में क्या काम होने हैं और किस तरह से इसमें पार्को, नालियों और कम्युनिटी सेंटरो और लाईट की मरम्मत का काम करवाया जाएगा.

Advertisement

इसके लिए एमसीडी ने 5 करोड़ 20 लाख फंड एलोकेट किया है. इस तरह एमसीडी 104 वार्ड में कुल 2080 आरडब्लूए को बजट देगी. दिल्ली में एमसीडी चुनाव नजदीक है और इसी के चलते सत्ताधारी बीजेपी ने लोगों को लुभाना शुरू कर दिया है. इसके लिए एमसीडी ने आरडब्लूए को अपने इलाके में जो भी काम कराना है उसकी डीटेल रिपोर्ट बनाकर इलाके के निगम पार्षद को देना होगा.

निगम पार्षद रिपोर्ट को इंजिनियर के पास भेजेगा 25000 के काम को तुरंत बजट दे दिया जाएगा. वहीं आरडब्लूए को कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए सभी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को बजट दे दिया गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैडिंग कमेटी के चैयरमैन प्रवेश वाही का कहना है कि 'लोगों को छोटे-मोटे काम कराने में दिक्कत न आए इसके लिए आरडब्ल्यूए को बजट देने का फैसला किया है. इससे पार्कों की टूट-फूट, नालियों की मरम्मत जैसे कामों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह फैसला लोगों के हित में है.' साथ ही समय सीमा भी तय की गई है. इस फैसले ने बीजेपी को एमसीडी चुनाव में कितना फायदा होगा ये भी देखना दिलचल्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement