Advertisement

MCD पर कब्जे की जंग: AAP के वादे vs BJP का संकल्प पत्र

दोनों पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए वादे कर रही है, आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह एमसीडी की सत्ता में आते ही सभी के हाउस टैक्स माफ कर देगी. तो वहीं बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में 10 रुपये में खाना देने का वादा किया है.

दिल्ली में एमसीडी पर कब्जे की जंग दिल्ली में एमसीडी पर कब्जे की जंग
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. यह पहली बार है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी का चुनाव लड़ रही है, उसका सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है. दोनों पार्टियों ने वोटरों के लिये वादों की बौछार कर दी है, हाल ही में बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. तो वहीं अरविंद केजरीवाल भी लगातार वादों की झड़ी लगा रहे हैं.

Advertisement

दोनों पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए वादे कर रही हैं, आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह एमसीडी की सत्ता में आते ही सभी के हाउस टैक्स माफ कर देगी. तो वहीं बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में 10 रुपये में खाना देने का वादा किया है.

1. चमकेगी दिल्ली
दिल्ली में सफाई का मुद्दा काफी अहम है, तभी दोनों पार्टियां इस मुद्दे को हल्के में नहीं ले रही हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में आधुनिक मशीनों से दिल्ली की सफाई का वादा किया है, तो वहीं आम आदमी पार्टी भी 1 साल में दिल्ली को चमकाने का वादा कर चुकी है.

2. टैक्स से छुटकारा
विधानसभा चुनावों बिजली-पानी के मुद्दे पर जीत हासिल करने वाली आप ने इस बार लोगों से हाउस टैक्स माफ करने का वादा किया है, तो वहीं बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में कोई नया टैक्स ना लगाने का वादा किया है.

Advertisement

3. सफाई कर्मियों को मिलेगी राहत
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लिखा है कि निगम को मिलने वाला फंड कानूनी तौर पर दिल्ली की सरकार की ओर से तुरंत छोड़ा जायेगा. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उनकी पार्टी 1 साल के अंदर नगर निगम को घाटे से उबार के दिखाएगी. हर 7 तारीख को नगर निगम के तमाम कर्मचारियों को सैलरी मिल जाया करेगी. गौरतलब है कि हाल में नगर निगम कर्मचारियों को वेतन ना मिलने से काफी हंगामा हुआ था.

4. मिलेगा 10 रुपये में खाना
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 10 रुपये में खाना दिलाने का वादा किया है, बीजेपी का कहना है कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना को लागू करेगी, जिसके तहत 10 रुपये में खाना मिलेगा. हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से सस्ता खाना को लेकर कोई वादा नहीं किया गया है. आपको बता दें कि हाल ही में यह चर्चा में था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार गरीबों के लिए 5 रुपये में खाना मुहैया करायेगी.

5. पार्षदों पर रहेंगी निगाहें
आप का वादा है कि टैक्स चोरी करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई बात करते हुए वह दिल्ली नगर निगम के भी सारे अकाउंट हमने देखेगी. उनका कहना है कि दिल्ली के लोग जितना टैक्स देते हैं, वो सब चोरी हो रहा है.' तो वहीं बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि पार्षद एवं निगम के पदाधिकारी हर महीने RWA के साथ मीटिंग करेंगे और उनकी समस्याएं समझेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement