Advertisement

MCD उपचुनाव: सभी 13 सीटों के नतीजे आए, कांग्रेस को फायदा, AAP को 5 और BJP के खाते में 3 वार्ड

दिल्ली नगर निगम के 13 वार्डों पर हुए उपचुनाव में सभी 13 सीटों के नतीजे घोषि‍त हो चुके हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 5, कांग्रेस को 4, जबकि बीजेपी को 3 वार्डों में जीत मिली है. भाटी माइंस से निर्दलीय राजेंद्र तंवर ने जीत दर्ज की है.

शालीमार बाग (नॉ‍र्थ) से बीजेपी भूपिंदर मोहन भंडारी जीत के बाद जश्न मनाते हुए शालीमार बाग (नॉ‍र्थ) से बीजेपी भूपिंदर मोहन भंडारी जीत के बाद जश्न मनाते हुए

दिल्ली नगर निगम के 13 वार्डों पर हुए उपचुनाव में सभी 13 सीटों के नतीजे घोषि‍त हो चुके हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 5, कांग्रेस को 4, जबकि बीजेपी को 3 वार्डों में जीत मिली है. भाटी माइंस से निर्दलीय राजेंद्र तंवर ने जीत दर्ज की है.

कांग्रेस ने वापसी करते हुए झिलमिल सीट पर कब्जा किया है. कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज ने बीजेपी जितेंद्र शिंह शंटी को हराया है.

Advertisement

वहीं बीजेपी ने 2 वॉर्ड में जीत हासिल कर ली है. नवादा से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण गहलोत और शालीमार बाग नॉर्थ वॉर्ड से भूपिंदर मोहन भंडारी ने बाजी मारी है. गहलोत 4843 वोट से जीते हैं.

ये भी पढ़ें: एमसीडी उपचुनाव नतीजों की 7 खास बातें

कहां से कौन जीता?

AAP को इन पांच वार्डों में सफलता
बल्लीमारान: मोहम्मद सादिक
नानकपुरा: अनिल मलिक
तेहखंड: अभिषेक भिदुड़ी
मटियाला: रमेश
विकास नगर: अशोक सैनी

कांग्रेस को इन वार्डों में मिली जीत
कमरुद्दीन नगर: अशोक भारद्वाज
मुनीरका: योगिता राठी
खिचड़ीपुर: आनंद कुमार
झिलमिल: पंकज

बीजेपी ने इन वार्ड में दर्ज की जीत
शालीमार बाग नॉर्थ: भूपिंदर मोहन
वजीरपुर: महेंद्र नागपाल
नवादा: कृष्ण गहलोत

भाटी माइंस से निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र तंवर जीते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement