Advertisement

अनाथ लड़कियों की शादी में कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग निशुल्क करेगी MCD

साउथ एमसीडी के मुताबिक कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग के लिए नई नीति को मंज़ूरी दे दी गई है. नई नीति के मुताबिक कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग के लिए लोगों को सिविक सेंटर आने की ज़रूरत नहीं होगी.

एमसीडी का चुनावी तोहफा एमसीडी का चुनावी तोहफा
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

अगले साल दिल्ली में एमसीडी के 272 सीटों पर पार्षदों के लिए चुनाव होने हैं और इसको देखते हुए निगम अपनी तरफ से लोगों को तोहफे देने का सिलसिला शुरु हो गया है. सोमवार को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि विधवा की बेटी और अनाथ लड़कियों की शादी में साउथ एमसीडी के कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Advertisement

साउथ एमसीडी के मुताबिक कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग के लिए नई नीति को मंज़ूरी दे दी गई है. नई नीति के मुताबिक कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग के लिए लोगों को सिविक सेंटर आने की ज़रूरत नहीं होगी. अब लोग अपने इलाके के ज़ोनल दफ्तरों से जोकर कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग करा सकेंगे. इसके अलावा विधवा महिलाएं जिनको एसडीएमसी से पेंशन मिल रही है उनकी बेटी की शादी हो या फिर अनाथ लड़कियों की शादी हो. दोनों ही मामलों में सभी प्रकार के सामुदायिक केंद्रों में निशुल्क बुकिंग करा सकेंगे सिवाय ए और एयरकंडिशन कम्युनिटी सेंटरों को छोड़कर.

इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी रजिस्टर्ड सोसायटियां बिना एसी वाले सामुदायिक भवन निशुल्क बुक करा सकेंगे लेकिन एसी सामुदायिक भवनों की बुकिंग के लिए उन्हे एसी का चार्ज देना होगा. इसके अलावा शोक सभा के लिए 3 घटे के लिए निशुल्क बुकिंग की जाएगी. आरड्ब्लूए भी महीने में एक बार उनकी बैठक के लिए कम्युनिटी सेंटर की निशुल्क बुकिंग करा सकेंगे.

Advertisement

नई नीति में सबसे ज़्यादा और पहली बार एमसीडी के वर्तमान और रिटायर्ड कर्मचारिय़ों का ध्यान रखा गया है. इनको अलग अलग कार्यक्रमों मसलन परिवार में बच्चों का जन्मदिन या शादी जैसा कार्यक्रमों के लिए बिना एसी वाला कम्युनिटी सेंटर निशुल्क में मिल सकेंगे. हालांकि एसी कम्युनिटी सेंटर के लिए इन्हें 50 फीसदी किराया ही देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement