
दिल्ली में चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को सोमवार को 5वां दिन हो गया. लेकिन अभी भी एमसीडी और दिल्ली सरकार में अभी इसको लेकर कोई समझौता नहीं हो पाया है. सोमवार को आजादनगर में सफाई कर्मचारियों ने चौराहे पर कूड़ा डालकर प्रदर्शन कर लिया साथ ही चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने विधायक अनिल वाजपेयी के दफ्तर पर कूड़ा फेंक कर प्रदर्शन किया.
सफाई कर्मचारियों के यूनियन अध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही है, सरकार हमें 119 करोड़ रुपये देना चाहती है जबकि हम चाहते हैं कि 600 करोड़ रुपये देकर स्थाई समाधान निकाला जा सके.
गौरतलब है कि रविवार को ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 119 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. राज्य में अभी 17000 कर्मचारी हड़ताल पर हैं.