Advertisement

मेदांता ने संभाली अंगदान के प्रति लोगों को जागरुक करने की कमान, लगाई प्रदर्शनी

यह अपने आप में एक अनोखी प्रदर्शनी है. इसमें राख और मिट्टी से बने शरीर के अलग- अलग उन अंगों को दर्शाया गया है, जिनके डोनेशन से दूसरी जिंदगी नया जीवन पा सकती हैं.

मेदांता अस्पताल में लगी प्रदर्शनी मेदांता अस्पताल में लगी प्रदर्शनी
मोनिका गुप्ता/स्मिता ओझा/केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

भारत में हर साल ऑर्गन डोनेशन के इंतजार में लाखों लोगों की मौत हो जाती है. भारत में अभी भी ऑर्गन डोनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं है. इसी के चलते मौत का आंकड़ा दूसरे देशों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. इसी कड़ी में लोगों को जागरुक करने के लिए मेदांता अस्पताल और मोहन फाउंडेशन ने साथ मिल कर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है. जहां राख और मिट्टी से शरीर के अंगों को बनाया गया है.

Advertisement

लोगों को जागरुक करने की की गई कोशिश

यह अपने आप में एक अनोखी प्रदर्शनी है. इसमें राख और मिट्टी से बने शरीर के अलग- अलग उन अंगों को दर्शाया गया है, जिनके डोनेशन से दूसरी जिंदगी नया जीवन पा सकती हैं. इस प्रदर्शनी में लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गई है. मेडिसिटी के डॉक्टर अरविंदर सिंह सोइन ने कहा, 'भारत अभी बहुत पीछे है. ये बेहद निराशाजनक है कि लोगों में अंगदान के प्रति जगरूकता नहीं है. इसलिए हम लगातार इसी कड़ी में कुछ न कुछ करते रहते हैं, जिससे जिंदगियां बचा सके.'

प्रदर्शनी में रखे राथ और मिट्टी के अंग

इस प्रदर्शनी में अंगों को रख और मिट्टी से बनाने का एक खास मकसद है कि अगर हम अपने मृत्यु के बाद अपने अंगों का दान नहीं करते हैं, तो वह भी राख बन जाते हैं. अगर हम इसका दान कर देते हैं तो हमारे यह अंग दूसरी जिंदगियों को बचाने में बहुत बड़ा योगदान देते हैं.

Advertisement

बता दें कि भारत में हर साल करीब 5 लाख लोगों की मौत का कारण सही समय पर अंगों का नहीं मिल पाना है. दूसरे देशों के मुकाबले भारत में ऑर्गन डोनेशन का अनुपात ना के बराबर है. इससे कई मासूम जिंदगियां खत्म हो जाती हैं और कई घर उजड़ जाते हैं. एक व्यक्ति अपने शरीर के अंगों का दान करके 8 लोगों की जिंदगी बचा सकता है. किसी स्वस्थ व्यक्ति की अचानक मौत हो जाए तो वह अपने बॉडी के टिशू स्किन और आंखों का दान कर सकता है. ब्रेन डेड अवस्था में उस व्यक्ति के शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंगों का इस्तेमाल दूसरे जिंदगियों को बचाने में किया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement