Advertisement

मेट्रो कराएगी मुगलकालीन और ऐतिहासिक दिल्ली का दीदार

 अगर आप दिल्ली के ऐतिहासिक विरासतों को देखना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो आपको सुनहरा मौका दे रही है. दिल्ली मेट्रो पूरे नंबर हर सप्ताह दिल्ली के मुगलकालीन विरासतों का दीदार कराएगी.

Delhi Metro Delhi Metro
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

अगर आप दिल्ली के ऐतिहासिक विरासतों को देखना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो आपको सुनहरा मौका दे रही है. दिल्ली मेट्रो पूरे नंबर हर सप्ताह दिल्ली के मुगलकालीन विरासतों का दीदार कराएगी.

दिल्ली वॉक के जरिये राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक स्थलों तक सैलानियों की पहुंच दिल्ली मेट्रो द्वारा आसान बनाने के प्रयोग की कामयाबी के बाद अब इस परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

8 टूर कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली वॉक के पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद आज नवंबर महीने के लिए आठ टूर कार्यक्रम जारी किया है. DMRC के मुताबिक इस महीने हर सप्ताह के आख‍िर में आयोजित दिल्ली वॉक में मुगलकालीन दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है.

बता दें कि 4 नवंबर से मेट्रो का दिल्ली वॉक शुरू हो रहा है. इसके तहत नवंबर के महीने में पुरानी दिल्ली स्थित विश्व और ऐतिहासिक विरासत स्थल लाल किला तो घुमाया जाएगा, साथ ही जामा मस्जिद, चांदनी चौक और चावड़ी बाजार की सैर भी कराई जाएगी. हर एक ऐतिहासिक स्थल के लिए दो दिनों का कार्य्रकम रखा गया है. इसमें लाल किला के लिए 4 और 18 नवंबर को, जामा मस्जिद के लिए 5 और 19 नवंबर को, चांदनी चौक में 11 और 25 नवंबर को और चावड़ी बाजार में 12 और 26 नवंबर को आयोजित दिल्ली वॉक के जरिए घुमाया जाएगा.

Advertisement

बात दें कि यह कार्यक्रम DMRC और दिल्ली दर्शन से जुड़ी संस्था ‘दिल्ली वॉक’ के साझा प्रयास से शुरू किया गया है. जिसके तहत मेट्रो यात्रियों और पर्यटकों को दिल्ली के ऐतिहासिक महत्व से रूबरू कराया जाता है. दिल्ली वॉक में पर्यटकों के समूह को संबद्ध स्थल पर परिचर्चा एवं अन्य गतिविधियों द्वारा ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया जाता है. दिल्ली वॉक में शामिल होने के लिए सैलानियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement