Advertisement

किराया बढ़ाने के साथ दिल्ली मेट्रो बढ़ा रही है अपना दायरा

किराया बढ़ने के साथ-साथ मेट्रो का दायरा और पहुंच भी बढ़ रही है. अब दिल्ली मेट्रो नजफगढ़ से हरियाणा की सीमा से सटे ढांसा बस स्टैंड तक जाएगी. इससे बहादुरगढ़, नांगलोई और आसपास के इलाकों में रहने वाले मेट्रो रेल का सीधा फायदा उठाने लगेंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

किराया बढ़ने के साथ-साथ मेट्रो का दायरा और पहुंच भी बढ़ रही है. अब दिल्ली मेट्रो नजफगढ़ से हरियाणा की सीमा से सटे ढांसा बस स्टैंड तक जाएगी. इससे बहादुरगढ़, नांगलोई और आसपास के इलाकों में रहने वाले मेट्रो रेल का सीधा फायदा उठाने लगेंगे. ये एक्सटेंशन प्रोजेक्ट 2020 तक पूरा होने की योजना है.

नजफगढ़ से लगभग सवा किलोमीटर आगे की इस भूमिगत एक्सटेंशन लाइन को बनाने में 565 करोड़ की लागत आएगी. इनमें से 107 करोड़ रुपये केंद्र सरकार खर्चेगी. 323 करोड़ रुपये जैपनीज इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एसोसिएट लगाएगा. शेष राशि का इंतजाम इक्विटी डिविडेंड के जरिए होगा.

Advertisement

शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक नजफगढ़ से द्वारका को जोड़ने वाली 4.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन भी इस साल दिसंबर में चालू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement