Advertisement

दिल्ली मेट्रो में आपको शिकार बना सकता है लेडी गैंग

अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो सावधान हो जाएं. आप की जेब पर है कुछ शातिर महिलाओं की नजर. जैसे ही आप लापरवाह हुए आपकी जेब हुई खाली. दिल्ली मेट्रो में एक ऐसा लेडी थीफ गैंग है जो पलक झपकते ही आप की जेब साफ करे देता है. पुलिस ने इस गैंग की कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली मेट्रो में सावधान दिल्ली मेट्रो में सावधान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो सावधान हो जाएं. आप की जेब पर है कुछ शातिर महिलाओं की नजर. जैसे ही आप लापरवाह हुए आपकी जेब हुई खाली. दिल्ली मेट्रो में एक ऐसा लेडी थीफ गैंग है जो पलक झपकते ही आप की जेब साफ करे देता है. पुलिस ने इस गैंग की कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

इस गैंग की निगाहें खासतौर पर उन महिलाओं पर होती है, जो दिल्ली मैट्रो में महंगे गहने और पैसे लेकर सफर करती हैं. इस गैंग को चलाने वाली भी महिलाएं ही हैं. ये पहले अपना शिकार तलाशती हैं और फिर उसका पीछा करती हैं. जैसे ही मौका मिलता है उनका बैग या गहने साफ कर देती हैं. यह गिरोह मेट्रो में होने वाली भीड़ का फायदा उठाता है. गैंग की महिलाएं इतनी शातिर हैं कि वे अपने साथ बच्चे लेकर चलती हैं ताकि कोई इन पर शक न कर सके.

दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी फुटेज में इस गैंग की हरकत कैद हो चुकी है. गैंग की सरगना लक्ष्मी और उसकी पांच साथी मीना, बरेली, राखी, लक्ष्मी, ललिता को इस फुटेज में देखा जा सकता है. भीड़ के बीच ये गिरोह किस तरह काम करता है. ये भी साफ समझ आ जाता है. पुलिस ने इस फुटेज को कई बार देखा है. जिसमें ये गिरोह ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा है.

पुलिस के पास एक मामला आया. जिसके मुताबिक 2 सितंबर को उमा मंगल नाम की महिला नई दिल्ली मैट्रो स्टेशन से अपने घर सरिता विहार जा रही थी. उन्होंने देखा की उनके बैग में रखा छोटा पर्स गायब है जिसमे हीरे की अंगूठी, हीरे के कड़े आदि थे. साथ ही उसमे मंहगा मोबाइल फोन और काफी कैश भी था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली. जिसकी जांच के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता जैसे ही नई दिल्ली से मैट्रो में चढी उनके पीछे ये महिला गैंग लग गया था.

जांच करने वाले पुलिस टीम को पता चला कि 4 सितंबर को इस गैंग की सरगना लक्ष्मी अपनी साथियों के साथ चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर आने वाली है. इसके बाद ट्रैप लगाकर पुलिस ने इन 6 महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया. और पूरा मामला खुल गया. इनके पास से चोरी की गई काफी ज्वैलरी भी बरामद की है. तो अगली बार आप जब मेट्रो में सफर करें तो सावधान रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement