Advertisement

29 को शुरू होगी पूरी मजेंटा मेट्रो लाइन, लाखों लोगों को होगा फायदा

इस लाइन के शुरू होते ही नोएडा से दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली जाने वालों का कीमती समय बचेगा. क्योंकि उन्हें सेंट्रल दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.

मजेंटा लाइन मजेंटा लाइन
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

मजेंटा मेट्रो लाइन का पूरा हिस्सा सोमवार को खोल दिया जाएगा. इस लाइन के शुरू होते ही नोएडा से दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली समेत एयरपोर्ट और गुरुग्राम का सफर बेहद आसान और छोटा हो जाएगा. बता दें कि पिछले साल इस लाइन का एक हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था.

अब शुरू हो रहे 24.82 किलोमीटर के स्ट्रेच में 16 स्टेशन हैं. इन स्टेशनों के नाम हैं नेहरू एन्क्लेव, जीके एनक्लेव, चिराग दिल्ली, पंचशील पार्क, आईआईटी, हौजखास, आरके पुरम, मुनिरका, वसंत विहार, शंकर विहार, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल वन, सदर बाजार कैंट, पालम, दशरथ पुरी, डाबरी मोड़ और जनकपुरी पश्चिम.

Advertisement

खास बात यह है कि 16 में से 14 स्टेशन भूमिगत हैं. इसके साथ ही इस लाइन पर दो इंटरचेंज स्टेशन जनकपुरी पश्चिम और हौज खास हैं.

जल्द शुरू होने वाली मजेंटा लाइन में सफर करने से ना केवल कीमती समय बचेगा बल्कि यह सफर कई हद तक सुरक्षित और यादगार भी रहेगा. क्योंकि इस लाइन में चलने वाली मेट्रो ना केवल आधुनिक और खूबसूरत है बल्कि मेट्रो स्टेशन को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मेट्रो ट्रेनों की सीटें कलरफुल रखी गई हैं. मेट्रो में आधुनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें ना केवल यात्रा से जुड़ी सूचनाएं बल्कि एडवर्टाइजमेंट भी चलेंगे. इसके साथ ही हर मेट्रो स्टेशन में खूबसूरत कलाकृतियां भी की गई है.

दिल्ली मेट्रो ने बनाए कई कीर्तिमान

इस लाइन के शुरू होते ही दिल्ली मेट्रो ने कई कीर्तिमान भी बना दिए है. इंजीनियर की मिसाल हौजखास मेट्रो स्टेशन में नजर आई है. यहां पर सुरंग के नीचे एक और सुरंग का निर्माण किया गया है. इससे दिल्ली मेट्रो का सबसे गहरा पॉइंट मिला है, जहां पर मेट्रो स्टेशन की गहराई 29 मीटर है.

Advertisement

वहीं जनकपुरी पश्चिम में भारत की सबसे लंबी ऊंचाई वाले स्केलेटर लगाए गए हैं. इनकी ऊंचाई 15.65 मीटर है जबकि क्षैतिज लंबाई 35.32 मीटर है यानी एक 5 मंजिला भवन के बराबर होगा.

बचेगा कीमती समय

इस लाइन के शुरू होते ही नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से गुरुग्राम हुड्डा सिटी सेंटर तक का सफर केवल 50 मिनट में पूरा हो जाएगा, जिसके लिए पहले डेढ़ घंटे लगते थे.

नोएडा से एयरपोर्ट जाना भी बेहद आसान

नोएडा से एयरपोर्ट जाना भी बेहद आसान हो जाएगा. यह सफर अब केवल 35 मिनट में हो जाएगा. क्योंकि अब आपको राजीव चौक घूम कर नहीं जाना पड़ेगा, सीधे हौज खास से चेंज कर के टर्मिनल वन एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे. इस लाइन के शुरू होते ही नोएडा से दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली जाने वालों का कीमती समय बचेगा, क्योंकि उन्हें सेंट्रल दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.

महज 20 मिनट में नोएडा से दक्षिणी दिल्ली का सफर होगा. आम जनता के लिए मेट्रो लाइन को सोमवार सुबह 6:00 बजे खोल दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement