Advertisement

दिल्लीः मेट्रो स्टेशन पर महिला पत्रकार से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक महिला और बदमाश के बीच हाथापाई हो रही है.

पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक महिला और बदमाश के बीच हाथापाई हो रही है.

दरअसल, ये सारी घटना दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन की है. एक बदमाश ने न सिर्फ महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की बल्कि उसके साथ हद दर्जे की बदसलूकी भी की. पीड़िता महिला पत्रकार आईटीओ मेट्रो स्टेशन से बाहर की तरफ आ रही थी.

Advertisement

तभी एक सीढियों में एक शख्स ने अचानक उनके साथ छेड़छाड़ की. जब महिला पत्रकार ने विरोध किया तो उस शख्स ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी. घटना के बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.

मेट्रो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों से पूछताछ की और उसके बाद आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि इस घटना ने एक बार फिर मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर दिन मेट्रो में हजारों लड़कियां सफर करती हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के इंतजामों की पोल इस घटना से खुलती नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement