Advertisement

दिल्ली मेट्रो सोमवार को लॉन्च करेगा नया ऐप

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री एक नया ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. इस नए ऐप का नाम 'ऑफर वर्ल्ड' है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इस्तेमाल करने वालों को कुछ अंक देगा जिसका इस्तेमाल स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने पर किया जा सकेगा.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री एक नया ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. इस नए ऐप का नाम 'ऑफर वर्ल्ड' है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इस्तेमाल करने वालों को कुछ अंक देगा जिसका इस्तेमाल स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने पर किया जा सकेगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ‘ऑफर वर्ल्ड’ के साथ एक समझौता किया है, जो एंड्रायड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया, ‘यह फायदा पाने के लिए लोगों को गूगल प्ले स्टोर से ऑफर वर्ल्ड डाउनलोड करना होगा. इसके बाद कोई भी चयनित ऐप डाउनलोड करें, जो ऑफर पेज पर मौजूद हों इससे आपको क्रेडिट मिलेगा.’ रिचार्ज कार्ड पर अंकित नंबर इसमें डालने के 48 घंटे के अंदर यह रिचार्ज हो जाएगा. आप अपनी क्रेडिट के मौजूदा बैलेंस को भी जांच करने में सक्षम होंगे.

गौरतलब है कि 70 फीसदी मेट्रो यात्री स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.

इनपुट: IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement