Advertisement

हाथ में बंधी इस घड़ी से अब कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में पेमेंट

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. यात्री अब चाहें तो हाथ में बंधी घड़ी के जरिए मेट्रो गेट पर पेमेंट कर सकते हैं. यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को अपनी कलाई में पहन सकते हैं.

Watch2Pay Watch2Pay
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. यात्री अब चाहें तो हाथ में बंधी घड़ी के जरिए मेट्रो गेट पर पेमेंट कर सकते हैं. यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को अपनी कलाई में पहन सकते हैं. दिल्ली मेट्रो ने ऑस्ट्रियन कंपनी LAKS द्वारा बनाई गई घड़ियों को पेमेंट गेट पर उपयोग के लिए अनुमति दे दी है.

ये घड़ियां जिनका नाम Watch2Pay है इन्हें ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है. इस नई सुविधा से ये अनुमानित है कि यात्रियों को अब दिल्ली मेट्रो के अंदर आसान और तेज सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के बयान के मुताबिक, इसके लिए यात्रियों को केवल इस घड़ी को स्टेशन गेट एक्सेस पर मौजूद AFC (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) के स्क्रीन पर टच करना होगा.

Advertisement

इस घड़ी के अंदर एक सिम कार्ड लगाया जा सकेगा. यात्री जब चाहें तब इस सिम कार्ड को निकाल भी सकते हैं और लगा भी सकते हैं. खासकर उस स्थिति में जब यात्री अपनी घड़ी बदलना चाहें.

DMRC द्वारा आईएएनएस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि, इस सिम बेस्ड घड़ी को किसी भी रेगुलर मेट्रो कार्ड की तरह काउंटर से या किसी भी रिचार्ज प्वाइंट्स से रिचार्ज भी किया जा सकता है. 2015 में इसी कंपनी ने हैदराबाद मेट्रो रेल के साथ भी इस सर्विस को मुहैया कराने के लिए साझेदारी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement