Advertisement

दिल्ली में मेवाती गैंग ने फिर से दी दस्तक, कई भैंसें चुराकर फरार

बीती रात मेवाती गैंग ने शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र के शिव विहार में हथियारों के बल पर भैंसें चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. मेवाती गिरोह के सदस्य सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहे हैं. शाहाबाद इलाके में रणवीर सिंह का डेरी फार्म है और यही पूरे परिवार के भरण पोषण का एकमात्र साधन है.

सीसीटीवी फुटेजः भैंसे चुराकर ट्रक में ले जाते मेवाती गैंग के बदमाश सीसीटीवी फुटेजः भैंसे चुराकर ट्रक में ले जाते मेवाती गैंग के बदमाश
नंदलाल शर्मा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:40 AM IST

दिल्ली में रोहिणी जिले के शाहबाद डेरी इलाके में सीसीटीवी में मेवाती गिरोह कैद हुआ है. ये गिरोह एक साथ कई भैंसें चुराकर फरार हो गया है. साफ है कि रोहिणी जिले में पशुओं को चोरी करने वाला मेवाती गैंग एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है.

बीती रात मेवाती गैंग ने शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र के शिव विहार में हथियारों के बल पर भैंसें चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. मेवाती गिरोह के सदस्य सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहे हैं. शाहाबाद इलाके में रणवीर सिंह का डेरी फार्म है और यही पूरे परिवार के भरण पोषण का एकमात्र साधन है.

Advertisement

शनिवार रात करीब 2 बजे एक टेम्पो में दर्जन भर से ज्यादा बदमाश शाहाबाद इलाके में पहुंचते हैं. कई जगहों पर तलाशने के बाद बदमाशों ने शिव विहार में धावा बोल दिया. बदमाशों ने इलाके में सबके दरवाजों पर बाहर से कुंडी लगा दी ताकि कोई बाहर ना निकल सके. इसके बाद बदमाश रणवीर सिंह के डेरी फार्म पर धावा बोलते हैं.

अंदर दाखिल होने के साथ ही बदमाशों ने एक एक कर भैंसों को ट्रकों में लादना शुरु कर दिया. शोर गुल सुनकर डेरी के बिल्कुल पड़ोस के घर में सो रहे एक शख्स की नींद टूट गई, लेकिन जब वो घर से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तो दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से खुला ही नहीं.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि मेवाती गैंग के बदमाश लाठी डंडे फरसे कट्टे से पूरी तरह से लैस थे. रविवार की सुबह जब रणवीर सिंह अपने डेरी पर पहुंचे तो वहां एक भी भैंसे ना देख कर उनके होश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि किस तरह से दिल्ली में मेवाती गैंग दहशत फैला रहा है.

Advertisement

पुलिस ने मेवाती गैंग पर लगाम लगाने की कई बार कोशिश की है. मेवाती गैंग के संवेदनशील इलाकों में तैनात पीसीआर के जवानों को अत्याधुनिक हथियार दिए गए ताकि जरूरत पड़ने पर वो मेवाती गैंग को मुंहतोड़ जवाब दे सकें.

कुछ दिन पहले ही पीतमपुरा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद मेवाती गैंग के हौंसले पस्त हो गए थे, लेकिन इस वारदात ने फिर से साफ कर दिया कि मेवाती गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement