Advertisement

बदमाशों ने दुकान पर चलायी गोली

दिल्ली में जबरन वसूली के एक संदिग्ध मामले में मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने एक दुकान पर गोली चला दी. गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

गोली चलाकर बदमाश मौके से फरार हो गए गोली चलाकर बदमाश मौके से फरार हो गए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

दिल्ली में जबरन वसूली के एक संदिग्ध मामले में मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने एक दुकान पर गोली चला दी. गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में सुनील कुमार की हार्डवेयर और निर्माण सामग्री की दुकान है. गुरुवार को सुनील अपने बड़े भाई और पिता के साथ दुकान पर थे. उसी वक्त मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने दुकान के गेट पर बाइक रोकी. और एक व्यक्ति ने बाइक से उतर कर गोली चला दी.

इसके बाद हेलमेट पहने दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने हेलमेट पहन रखे थे. उनमें से एक नीचे उतरा और हमारी तरफ निशाना साध कर दो गोलियां चलायीं. उसके बाद वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement