Advertisement

उत्तरी दिल्ली नगर निगम कर्मियों को प्रशिक्षण देगी केंद्र सरकार

उत्तरी एमसीडी ने मंत्रालय से इस संबंध में सहयोग के लिए लिखित अनुरोध किया था, ताकि मंत्रालय के सहयोग से निगम उन संगठनों से समझौता ज्ञापन कर सके जो इस कार्य के लिए मंत्रालय द्वारा नियुक्त हैं.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महापौर प्रीति अग्रवाल (फाइल फोटो) उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महापौर प्रीति अग्रवाल (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

केंद्र सरकार जल्द ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कौशल प्रशिक्षण देगी. इस बाबत उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने यह आश्वासन दिया है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए चलाए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया जाएगा.

कुछ दिन पहले उत्तरी एमसीडी ने मंत्रालय से इस संबंध में सहयोग के लिए लिखित अनुरोध किया था, ताकि मंत्रालय के सहयोग से उत्तरी दिल्ली नगर निगम उन संगठनों से समझौता ज्ञापन कर सके जो संस्थान इस कार्य के लिए मंत्रालय द्वारा नियुक्त हैं.

Advertisement

महापौर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सफाई कर्मचारियों और कूड़ा बीनने वालों को मुख्यधारा में जोड़ने में मदद मिलेगी. इस संबंध में प्रीति अग्रवाल ने निगम के पर्यावरण एवं प्रबंधन सेवा विभाग को निर्देश दिया कि वे नगर निगम के उन भवनों में सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करें जो उपयोग में नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा कदम होगा क्योंकि सफाई कर्मचारियों और कूड़ा बीनने वाले लोगों में अधिकांश महिलाएं हैं.

प्रीति अग्रवाल ने पर्यावरण एवं प्रबंधन सेवा विभाग को यह भी निर्देश दिया कि वह कूड़ा बीनने वाले लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं जिसमें वे उन्हें स्वयं की स्वच्छता पर ध्यान देने और ग्लब्स और मास्क के प्रयोग को बढ़ाने संबंधी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उन्हें लैंडफिल साइट के नजदीक उपलब्ध कराई जानी चाहिएं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement