Advertisement

दिल्लीः बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक को मारी गोली

बाहरी दिल्ली के नजफगढ इलाके में एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला मंगलवार का है, जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान युवक को चार गोलियां लगीं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बाहरी दिल्ली के नजफगढ इलाके में एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला मंगलवार का है, जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान युवक को चार गोलियां लगीं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

वारदात नजफगढ के खेरा मोड़ की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने दीपक नाम के एक युवक पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर गोलीबारी की. जिसमें युवक को चार गोलियां मारी गई.

Advertisement

सरेआम गोलियां चलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया. अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग इधर उधर भागने लगे. बदमाशों ने भागते वक्त भी कई राउंड फायर किए. कुछ पल के लिए लोग दहशत में आ गए.

दीपक को गोली मार कर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. घायल दीपक को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मगर उसकी गम्भीर हालात को देखते डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया.

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. उस वारदात को लेकर कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं, जिसके जवाब भी पुलिस ढूंढने में लगी हुई है. फिलहाल, दीपक की हालत डॉक्टर नाजुक बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement