Advertisement

पति की हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में डाली

दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस पति के लिए पत्नी ने कई साल तक करवाचौथ के व्रत रखे, उसी पति को उसने मौत की नींद सुला दिया. यही नहीं इस कलयुगी पत्नी ने पति की लाश को 5 दिन छिपा कर रखा. पुलिस ने लाश को सेप्टिक टैंक से बरामद किया.

हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके के लोग दंग रह गए हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके के लोग दंग रह गए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस पति के लिए पत्नी ने कई साल तक करवाचौथ के व्रत रखे, उसी पति को उसने मौत की नींद सुला दिया. यही नहीं इस कलयुगी पत्नी ने पति की लाश को 5 दिन छिपा कर रखा. पुलिस ने लाश को सेप्टिक टैंक से बरामद किया.

साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके में रहने वाले श्रीओम भरद्वाज की शादी कई साल पहले सीमा से हुई थी. श्रीओम एक पेशे से ड्राइवर था. 15-16 अगस्त की रात में 34 वर्षीय सीमा ने गला दबाकर अपने 40 वर्षीय पति की हत्या कर दी और लाश को बैड में डाल दिया. अगले दिन जब बच्चे स्कूल चले गये तो सीमा ने लाश बैड से निकालकर एक सेप्टिक टैंक में डाल दी.

पांच दिन बीत जाने के बाद जब सीमा को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने सारी बात अपनी जेठानी और भाई को बताई. तब नजफगढ़ थाने को इस मामले की जानकारी दी गई. डीसीपी आर.ए. संजीव ने बताया की देर रात श्रीओम भरद्वाज की लाश को 20 फुट गहरे सेप्टिक टैंक से निकाला गया है.

पूरी तरह गल चुकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए राव तुलाराम अस्पताल भेजा गया है. सीमा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका पति शराब पीकर रोज झगड़ा करता था. इसी बात से परेशान होकर उसने पति को खत्म करने की योजना बनाई. फिलहाल पुलिस के सामने कई और सवाल हैं जिनके जवाब तलाशने के लिए जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement