Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के आसार, बढ़ सकती हैं बीमारियां

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से ही धूल की चादर देखने को मिल रही है. गर्म और तेज रफ्तार लू के चलते हवा में pm 2.5 की मात्रा सामान्य से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है. कई इलाकों में प्रदूषण के स्तर में भी 7 से 8 गुना इजाफा हो गया है. लोगों को इससे भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
स्मिता ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

दिल्ली-एनसीआर के लिए आने वाले 48 घंटे मुश्किलों भरे हो सकते है. इसका कारण है प्रदूषण का बढ़ता स्तर जो कि आने वाले कुछ दिनों में गंभीर रूप धारण कर सकता है.

दरअसल राजस्थान से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर तेज रफ्तार से लू चल रही है, जिसके चलते राजस्थान, दिल्ली और हरयाणा में भी मौसम ने करवट ली है. इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) को माना जा रहा है.

Advertisement

बीते शनिवार को धूल भरी आंधी के साथ कुछ देर की बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया था, लेकिन सोमवार से ही तेज गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के लिए आने वाले 48 घंटे मुश्किलों भरे हो सकते है. राजस्थान हरियाणा और दिल्ली में धूल भरी आंधी के साथ-साथ तेज हवा चलने के आसार हैं.

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से ही धूल की चादर देखने को मिल रही है. गर्म और तेज रफ्तार लू के चलते हवा में PM 2.5 की मात्रा सामान्य से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है. कई इलाकों में प्रदूषण के स्तर में भी 7 से 8 गुना इजाफा हो गया है. लोगों को इससे भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Blk सुपर स्पेशिएलिटी होस्पिटल के रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर प्रतिभा का कहना है कि बीते कुछ दिनों से जो मौसम दिल्ली का है उससे लोगों को मेडिकल कॉम्प्लिकेशन बढ़ गई है, जिनको अस्थमा है या सांस की अन्य बीमारी है उनके लिए तो ये प्रदूषित वातारण बहुत हानिकारक है, सामान्य लोगों के लिए भी यह सही नहीं है, PM 2.5 में ऐसे कड़ होते हैं जो हमारे फेफड़ों के अंदर तक पहुंच कर हमें काफी नुकसान पहुंचाते हैं.

Advertisement

पर्यावरणविद विमलेंदु का कहना है कि ये तो होना ही था, हम हमारे पर्यावरण के साथ इतना खिलवाड़ कर चुके है कि संतुलन बिगड़ गया है, न तो हम जागरूक हो रहे हैं और न ही हमारी सरकारें, धूल भरी आंधी राजस्थान से चलती हुई दिल्ली-एनसीआर को कवर कर लेती है जिससे प्रदूषण का स्तर बेहद बढ़ गया है, पर यही एकमात्र कारण नहीं है. वह बार बार बोलते हैं, जब तक हम प्रदूषण के सभी कारणों पर एक साथ एक कलेक्टिव प्लान के तहत काम नहीं करते ये समस्या बढ़ती ही जाएगी.

धूल भरी आंधी का प्रभाव

- आंधी में pm 2.5 की मात्रा 6 से 7 गुना ज्यादा बढ़ गई है, ये फेफड़ों को भारी नुकसान पहुचाते हैं.

- ये मौसम बच्चों और बुजुर्गों के लिए सबसे अधिक खतरनाक है.

- बच्चों और बुजुर्गों का इम्यून सिस्टम मजबूत नहीं होता जिसके चलते दोनों ही जहरीली हवा और मौसमी बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं.

- दमा के मरीजों के लिए ऐसे मौसम में बाहर निकलना जानलेवा है.

- गर्भवती महिलाओं के लिए भी दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना अजन्में बच्चे के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

- दिल के मरीजों की दिक्कतें भी ऐसे दूषित हवा के चलते बढ़ जाती है.

Advertisement

- धूल के कण आंखों में जाते ही उनमें इरिटेशन और रेडनेस पैदा कर देते हैं.

- ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें और ठंडे पानी से लगातार आराम मिलने तक धोते रहें.

क्या है बचाव का तरीका

- जहां तक मुमकिन हो घर से बाहर कम ही निकलें.

- प्रदूषित जगहों पर कम जाएं.

- अपने घरों के आसपास पानी का छिड़काव करते रहें जिससे धूल मिट्टी का उड़ना कम हो.

- घर से बहार निकलते समय n95 मास्क ही पहनें.

- मौसमी सब्जियों और फलों का सेवन करें.

- खूब सारा पानी या निम्बू पानी पीते रहे जिससे बॉडी हाइड्रेटेड रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement