Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली को चाहिए मच्छरों से आजादी

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के मामलों में इजाफा हुआ है. डेंगू के दिल्ली में 133 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से दिल्ली के 68 तो वहीं अन्य राज्यों के 65 मामले हैं.

दिल्ली को चाहिए मच्छरों से आजादी दिल्ली को चाहिए मच्छरों से आजादी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

देश भले ही आज़ादी की 71वीं सालगिरह मनाने जा रहा हो लेकिन देश की राजधानी दिल्ली को मच्छरों से आज़ादी मिलती नहीं दिख रही है. 71वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले एमसीडी ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक दिल्ली में मच्छरों के काटने से होने वाली बिमारियों में इजाफा हुआ है.

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के मामलों में इजाफा हुआ है. डेंगू के दिल्ली में 133 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से दिल्ली के 68 तो वहीं अन्य राज्यों के 65 मामले हैं. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू के मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 496 हो चुका है जिनमें से दिल्ली के 251 मरीज़ तो वहीं 245 मरीज़ अन्य राज्यों के हैं.

Advertisement

इसके अलावा मलेरिया के भी कुल मामले बढ़कर 410 तक पहंच गए हैं. बीते हफ्ते मलेरिया के 54 नए मामले सामने आए जिनमें से 22 ममाले दिल्ली के तो वहीं 32 मामले अन्य राज्यों के हैं. इसके साथ ही मलेरिया के मरीज़ों की संख्या दिल्ली में बढ़कर 410 तक पहुंच गई है. जिनमें से दिल्ली के 193 तो वहीं 217 मरीज़ अन्य राज्यों के हैं.

चिकुनगुनिया के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चिकुनगुनिया के 38 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 25 दिल्ली के तो वहीं 13 दूसरे राज्यों से इलाज कराने आए लोगों के हैं. इसके साथ ही अब चिकुनगुनिया के कुल मामले बढ़कर 283 तक पहुंच गए हैं जिनमें से दिल्ली के 174 मामले तो वहीं 109 मामले अन्य राज्यों से इलाज कराने आए लोगों के हैं.

Advertisement

एमसीडी के मुताबिक इस साल 1 लाख 4 हज़ार 758 घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है और 94306 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा 12 हज़ार 552 लोगों को बाकायदा अब तक प्रोसिक्यूट किया जा चुका है.

उमस से है खतरा बरकरार

दिल्ली में बीते हफ्ते बारिश के बाद लगातार उमस वाला मौसम बना हुआ है. विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में जिस तरह का मौसम  है वो मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए एकदम उपयुक्त है और इसलिए आने वाले दिनों में और ऐसी बीमारियों के मामले और बढ़ सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement