Advertisement

निर्भया केसः दोषियों के पास अभी बाकी हैं लाइफलाइन, आगे बढ़ सकती है फांसी

डेथ वॉरेंट जारी करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट इस फैसले को चुनौती देने के लिए चारों को 7 दिन का वक्त दिया है. यानी चारों इस डेथ वॉरेंट को ऊपरी अदालत में भी चुनौती दे सकते हैं.

निर्भयाकांड के दोषी दरिंदों को फांसी की सजा सुनाई गई है निर्भयाकांड के दोषी दरिंदों को फांसी की सजा सुनाई गई है
शम्स ताहिर खान/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

22 जनवरी, बुधवार का दिन सुबह सात बजे. दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया के चारों गुनहगार यानी मुकेश, पवन, अक्ष्य और विनय की मौत की यही तारीख, दिन और वक्त मुकर्र किया है. मगर क्या सचमुच 22 जनवरी को इन चारों को फांसी हो जाएगी? या फिर मौत की तारीख आगे भी टल सकती है? ये सवाल इसलिए सर उठा रहे हैं क्योंकि कानून के जानकारों की मानें तो इन चारों के पास अब भी लाइफ लाइन बाक़ी हैं. और इन्हीं लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर वो फांसी की तारीख आगे भी बढ़वा सकते हैं.

Advertisement

अगर सब ठीक रहा तो 22 जनवरी 2020 की सुबह 7 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल में निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर लटका दिया जाएगा. लेकिन इस मामले में अभी भी कानूनी पेच हैं. अक्षय, पवन, मुकेश और विनय. 7 साल 20 दिन बाद पहली बार ये तय हुआ है कि निर्भया के इन चारों गुनहगारों को कब कहां और कितने बजे फांसी दी जाएगी.

पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के हिसाब से अब इन चारों के पास सिर्फ 14 दिन की सांसें बाकी रह गई हैं. 15वें दिन ये चारों अपने अंजाम को पहुंच जाएंगे. उस गुनाह के लिए जो इन्होंने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर 16 दिसंबर 2012 को अंजाम दिया था.

पटियाला हाउस कोर्ट ने तो इन चारों के डेथ वॉरेंट जारी कर दिए. डेथ वॉरेंट पर मौत की तारीख और वक्त भी लिख दिया. पर एक सवाल अब भी बना हुआ है. सवाल ये कि क्या सचमुच 22 जनवरी की सुबह सात बजे इन चारों को फांसी हो जाएगी. या 22 जनवरी की तारीख भी टल सकती है. तारीख टालने का शुरुआती रुझान भी आ गया है. क्योंकि कानून के जानकार इस बारे में अपनी राय दे रहे हैं.

Advertisement

फांसी की इस तारीख को लेकर शक और सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि निर्भया के इन चारों गुनहगारों के पास अभी भी कुछ लाइफ लाइन बाकी हैं. इन चारों में से किसी के पास पुर्नविचार याचिका का अधिकार बचा हुआ. तो किसी के पास क्यूरेटिव पिटिशन का. मर्सी पिटिशन यानी दया याचिका का इस्तेमाल तो इनमें से एक को छोड़कर बाकी तीन ने अभी तक किया ही नहीं है.

यानी ये लाइफ लाइन भी अभी इन्होंने बचा के रखी है. अब सवाल ये है कि ये सारी कानूनी अड़चने क्या अगले 15 दिनों में दूर हो जाएंगी या दूर हो सकती हैं? तो आइये इन कानूनी अड़चनों को समझने की कोशिश करते हैं. ताकि ये समझने में आसानी हो सके कि 22 जनवरी ही इनकी मौत की आखिरी तारीख होगी.

डेथ वॉरेंट जारी करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट इस फैसले को चुनौती देने के लिए चारों को 7 दिन का वक्त दिया है. यानी चारों इस डेथ वॉरेंट को ऊपरी अदालत में भी चुनौती दे सकते हैं. अगर चारों डेथ वॉरेंट को चुनौती ना भी दें तो भी क्यूरेटिव पिटिशन की लाइफ लाइन लेकर वो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. इसके लिए भी इनके पास 7 दिन का वक्त है.

Advertisement

क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करने के लिए मसौदा तैयार करने के नाम पर वकील आराम से दो-चार-छह दिन ले सकता है. क्योंकि ये 7 दिन के अंदर करना है. तो वो 5वें या छठे दिन भी जा सकता है. एक बार क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल होने पर अब सुप्रीम कोर्ट अपनी सुविधा के हिसाब से उस पर सुनवाई की तारीख देगी. सुप्रीम कोर्ट चाहे तो अगले ही दिन इस पर सुनवाई कर सकती है या फिर आगे की कोई तारीख दे सकती है.

पर मान लें कि सुप्रीम कोर्ट ने अगली ही तारीख दे दी और उसी दिन क्यूरेटिव पिटिशन खारिज भी कर दिया. तो भी 22 जनवरी को ही फांसी होगी ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है. वो इसलिए क्योंकि फांसी के तख्ते के बिलकुल करीब खड़े निर्भया के गुनहगारों के पास दया याचिका की एक और लाइफ लाइन बची हुई है.

दया याचिका ये तभी दाखिल करेंगे जब एक बार सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटिशन खारिज हो जाएगी. उससे पहले नहीं. राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने का जो तरीका है. वो ये है कि गुनहगार पहले दया याचिका पर खुद दस्खत करेंगे. इसके बाद ये याचिका तिहाड़ जेल प्रशासन दिल्ली सरकार को भेजेगा.

दिल्ली सरकार अपनी राय के साथ इसे गृह मंत्रालय को भेजेगी. गृह मंत्रालय अपनी राय के साथ इसे राष्ट्रपति भवन भेजेगा. दया याचिका पर राष्ट्रपति जो भी फैसला लें उनके दस्तखत के बाद ये ठीक उसी तरीके से वापस तिहाड़ जेल पहुंचेगा.

Advertisement

अब ऐसे में अगर जोड़ घटाव करें और मान लें कि सुप्रीम कोर्ट क्यूरेटिव पिटिशन पर 8 से 10 दिन में अपना फैसला दे दे. तो भी क्या 5 से 7 दिन में राष्ट्रपति भवन दया याचिका पर अपना आखिरी फैसला दे देगा? अगर जवाब हां में है तो मान लीजिए कि 22 जनवरी सुबह 7 बजे इन चारों की मौत यकीनी है. और अगर जवाब ना में है तो फिर मौत की नई तारीख का इंतज़ार कीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement