Advertisement

दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर नवजात मासूम को छोड़ गई महिला

दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दो तीन दिन का एक नवजात शिशु मिला है. भोपाल जाने वाली ट्रेन में एक महिला उस नवजात बच्चे को एक अंजान शख्स को सौंपकर कहीं गायब हो गई. वह महिला बच्चे की मां थी या कोई और इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पुलिस बच्चे को छोड़कर जाने वाली महिला की तलाश कर रही है पुलिस बच्चे को छोड़कर जाने वाली महिला की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दो तीन दिन का एक नवजात शिशु मिला है. भोपाल जाने वाली ट्रेन में एक महिला उस नवजात बच्चे को एक अंजान शख्स को सौंपकर कहीं गायब हो गई. वह महिला बच्चे की मां थी या कोई और इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बीती रात करीब 9 बजे भोपाल जानें वाली ट्रेन चलने के लिए तैयार थी. ट्रेन के जनरल बोगी में काफी भीड़भाड़ थी. उसी बोगी में एक युवक आपातकालीन खिड़की के पास बैठा था. तभी एक महिला उसके पास आई और उसे खिड़की से ही बच्चा सौंपकर बोली कि वह अभी आ रही है.

Advertisement

मगर इसके बाद महिला नहीं लौटी. युवक ने इस बात की सूचना फौरन पुलिस को दी. निजामुद्दीन GRP के SHO प्रवीण कुमार फौरन मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपनी कस्टडी में ले लिया. ट्रेन चलने से पहले पुलिस ने ट्रेन में बच्चे की मां को तलाश किया लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला.

SHO प्रवीण कुमार नें बच्चे की देखरेख के लिए एक महिला कांस्टेबल की डियूटी लगा दी. साथ ही रेलवे चाइल्ड लाईन को भी बच्चे की सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर बच्चे को छोड़कर जाने वाली महिला उसकी मां थी या कोई और.

दिल्ली पुलिस को शक है कि कई अस्पतालों में सक्रीय बच्चा चुराने वाले किसी गिरोह ने इस बच्चे को चुराया तो नहीं है और पकड़े जाने के डर से इसे यहां छोड़ दिया गया हो. फिलहाल पुलिस की टीम बच्चे को लेकर एम्स गई है.

Advertisement

सभी अस्पतालों को बच्चे बारे में जानकारी दे दी गई है. वहीं निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के चारों तरफ उस महिला की तलाश की जा रही है. साथ ही भोपाल तक के सभी मुख्य स्टेशनों पर बच्चे के विषय में सूचना दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement